आमतौर पर महिलाएं अलग-अलग लुक क्रिएट करने के लिए अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। वैसे तो आप कई तरह के स्टाइल्स बना सकती हैं, लेकिन कर्ल लुक एक ऐसा स्टाइल है, जो हर लड़की पर अच्छा लगता है और इसलिए लड़कियां सिर्फ खास मौकों पर ही नहीं, बल्कि डे-टू-डे लाइफ में भी कर्ल लुक रखना पसंद करती हैं। अगर आपने भी हेयर्स को कर्ल किया है तो यकीनन आप उसे फ्लॉन्ट करना चाहेंगी। कर्ल पूरा दिन यकीनन काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप अगले दिन भी उसी कर्ल लुक को मेंटेन करना चाहती हैं तो जरूरी है कि आप सोते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
दरअसल, कर्ल हेयर में आप सोते समय आप चाहें हेयर्स को ओपन रखें या फिर ब्रेड बनाएं, इससे अगली सुबह आपके कर्ल खराब हो जाते हैं और बार-बार कर्लर का इस्तेमाल करना आपके हेयर्स को नुकसान पहुंचा सकता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने कर्ल लुक को सोते समय भी आसानी से मैनेज कर सकती हैं और अगली सुबह जब आप उठेंगी, तो आपको कर्ल हेयर ऐसे ही मिलेंगे-
इसे भी पढ़ें:कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान
पाइनेप्पल हेयर लुक
पाइनेप्पल का नाम सुनते ही आपके दिमाग में यकीनन एक खट्टे-मीठे फ्रूट की तस्वीर उभरकर सामने आई होगी। लेकिन यहां हम फल की बात नहीं कर रहे। पाइनेप्पल हेयर तकनीक एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप सोते समय अपने कर्ली हेयर को प्रोटेक्ट कर सकती हैं। इसलिए अगर आपने आज हेयर्स को कर्ल लुक दिया है और आप उसे अच्छी तरह सिक्योर करना चाहती हैं तो इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकती हैं। पाइनेप्पल हेयर लुक में आप हाई पोनीटेल लुक रखना होता है, लेकिन इसे एक ट्विस्ट के साथ क्रिएट किया जाता है।
इसके लिए आप सारे बालों को एक साथ लेकर उसे हाई पोनीटेल की तरह होल्ड करें। इसके बाद आप fabric scrunchie की मदद से बालों को सिक्योर करें। ध्यान रखें कि आप रबर या बालों को दोबारा ट्विस्ट ना करें। ध्यान रखें कि आप fabric scrunchie की जगह भूल से भी hair tie का प्रयोग ना करें। इससे आपके कर्ल्स में निशान पड़ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:लंबे टाइम तक कर्ली हेयर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
प्लपिंग
अगर आप अपने कर्ल्स को सोते समय खराब होने से बचाना चाहती हैं तो इस तरीके को अपना सकती हैं। आमतौर पर इस तरीके का उपयोग गीले बालों पर उपयोग किया जाता है। लेकिन अगर आप अपने कर्ल्स को सेव करना चाहती हैं तो सूखे बालों पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पहले आप फिनिशिंग स्प्रे को इस्तेमाल करें। इसके बाद अपने बिस्तर या कुर्सी पर एक रेशम का दुपट्टा बिछाएं और अपने बालों को आगे की तरफ झुकाकर दुपट्टे के बीच में रखें। अब आप एक छोर को गर्दन के नेप पर सिक्योर करें और दुपट्टे को बालों के साथ मोड़ें और दूसरे छोर को भी सुरक्षित करें। यह फ्रिज़ को रोक देगा और अगली सुबह आप ब्यूटीफुल व बाउंसी कर्ल्स के साथ उठेंगी।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों