नाखूनों को चमकदार बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

नाखूनों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप नारियल  के तेल, एलोवेरा जेल या गुलाब जल की सहायता ले सकती हैं।

tips to make nails shiny at home in hindi

खूबसूरत नाखून पाने के लिए हम सभी कई तरह के ट्रीटमेंट की मदद लेते हैं और नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए उनकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। वहीं इन ट्रीटमेंट पर न जाने कितने ही पैसे हम खर्च कर देते हैं और ये ट्रीटमेंट ज्यादा दिन तक असरदार भी नहीं होते हैं।

क्या आप जानती हैं कि नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए उनकी चमक को बरकरार रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं?

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो कर आप घर में रखी चीजों की मदद से नाखूनों की देखभाल कर सकती हैं और इनकी खोई हुई चमक को भी वापिस लेकर आ सकती हैं।

नेल सीरम का करें इस्तेमाल

nail serum

अगर आपके नाखून बेहद ड्राई रहते हैं और उनमें पोषण की कमी है तो आप नेल सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। सीरम नाखूनों के और आस-पास की त्वचा के अंदर तक जाकर नेल्स को मॉइस्चराइज करने में आपकी मदद करेगा। वहीं अगर आपके पास नेल सीरम नहीं है तो आप नेल केयर करने के लिए नेल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑयल की बात करें तो नारियल का तेल, जैतून का तेल या बादाम रोगन का इस्तेमाल आप कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :मात्र 15 रुपये में चमक जाएंगे आपके नाखून, एक्‍सपर्ट से जानें उपाय

गुनगुना पानी है लाभदायक

nails in water

नाखूनों को आपको हफ्ते में कम से कम 3 बार तक गुनगुने पानी में भिगोना चाहिए। ऐसा करने से आपके नाखून अंदर तक साफ हो जाएंगे और उन पर जमी गंदगी भी साफ होने लगेगी। वहीं गुनगुने पानी में आप चाहे तो एलोवेरा जेल, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी जैसी चीजें मिला सकते हैं। यह घरेलू चीजें आपके नाखूनों को डीप क्लीन कर मॉइस्चराइज करने में मदद करेंगी। वहीं आप चाहे तो इन घरेलू चीजों की मदद से घर पर पेडीक्योर और मैनीक्योर भी कर सकती हैं। आखिर में नाखूनों पर हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

इसे भी पढ़ें :मैनीक्योर को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं 6 आसान टिप्स

शेप देने के लिए

nail shaping

हर दूसरे दिन हमारे नाखून बढ़ जाते हैं और उनकी शेप भी बढ़ जाती हैं, जिसके कारण वे इधर-उधर अटक जाते हैं और टूटने लगते हैं। टूटने के कारण नाखून काफी कमजोर भी हो जाते हैं। वहीं इनकी देखभाल कर इन्हें शेप देना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप नेल फाइनर की मदद ले सकती हैं और हल्के हाथों के प्रेशर से नाखूनों को शेप दे सकती हैं। इसके अलावा नेल क्यूटीक्लस को काटना भी बेहद जरूरी होता है।

अगर आपको नाखूनों की देखभाल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP