धूप के कारण चेहरा झूलस जाता है। चेहरे पर गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के उपयोग से त्वचा डल पड़ने लगती है। इसलिए स्किन की सही तरीके से देखभाल करना जरूरी है। त्वता को चमकदार बनाए रखने के लिए ट्रीटमेंट के बजाय आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं।
विटामिन-सी सीरम लगाने के फायदे
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन चमकदार रहे, तो इसके लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में विटामि-सी सीरम शामिल करना चाहिए। विटामिन-सी कॉम्प्लेक्शन को बेहतर बनाने का काम करता है।
सीरम के उपयोग से पहले त्वचा को अच्छे से साफ कर लें। फेस क्लींजिंग के बाद टोनर लगाएं और आखिर में चेहरे पर सीरम का उपयोग करें। हथेली पर सीरम की कुछ बूंदें डालें। अब पैट करके इसे चेहरे पर लगा लें। सीरम को त्वचा में अब्जॉर्ब होने दें। आखिर में हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का उपयोग करें।
रोजाना चेहरे को क्लीन करने के फायदे
चेहरे को रोजाना साफ करना बेहद जरूरी होता है। कम से कम दो बार चेहरे को अच्छे से वॉश करें। स्किन क्लींजिंग के लिए माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें। बाजार में आपको आसानी से नेचुरल इंग्रीडियंट्स से बने क्लींजर मिल जाएंगे। अपनी स्किन टाइप के अनुसार क्लींजर खरीदें। (स्किन को हेल्दी रखने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें:क्लियर स्किन पाने के लिए इन फेस पैक का करें इस्तेमाल
ब्राइट स्किन के लिए फेस पैक कैसे बनाएं
त्वचा को ब्राइट बनाने के लिए फेस पैक फायदेमंद होते हैं। बाजार से फेस पैक खरीदने के बजाय घर पर ही बनाएं। आप संतरे से फेस पैक बना सकती हैं। संतरे में विटामिन सी पाया जाता है, जो रंग को प्रभावित करता है।
फेस पैक बनाने के लिए आपको संतरे के छिलके का पाउडर चाहिए होगा। आप घर पर भी ऑरेंज पील पाउडर बना सकती हैं। इसके लिए आपको संतरे के छिलके को धूप में 3-4 दिन तक सूखाना होगा। जब संतरे के छिलके सूख जाए, तब मिक्सी में पीस लें। लीजिए बन गया संतरे के छिलके का पाउडर। 2 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में एक चम्मच चंदन का पाउडर और गुलाब जल डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल ब्राइट स्किन के लिए कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:इन बातों का रखेंगी ध्यान तो चेहरा रहेगा स्पॉटलेस
ब्राइट स्किन के लिए अन्य टिप्स
- अगर आप चाहती हैं कि त्वचा का निखार कम न हो, तो त्वचा पर केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। यह आपकी स्किन का नेचुरल ग्लो छिन लेते हैं।
- अपने स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल जरूर शामिल करें। आप इस जेल का इस्तेमाल पिंपल्स को कम करने लेकर ग्लोइंग स्किन के लिए कर सकती हैं।
- ब्राइट स्किन के लिए स्क्रब जरूर करें। त्वचा को एक्सफोलिएट करने से स्किन न केवल साफ हो जाती है बल्कि हेल्दी भी रहती है। कॉफी से लेकर ओट्स तक की मदद से चेहरे को स्क्रब किया जा सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों