हम सभी चाहती हैं कि हमारी स्किन नेचुरली ग्लोइंग रहे। पर कैसे? हम सभी इस सवाल पर फंस जाते हैं क्योंकि हम ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स पर भरोसा करते हैं जो हमें ग्लोइंग त्वचा देने का दावा करते हैं लेकिन असफल होते हैं। क्या आप जानती हैं कि सबसे अच्छा स्किनकेयर, होममेड स्किनकेयर है। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं एक नेचुरल सामग्री, जो आपको पहले जैसी खूबसूरत और चमकदार त्वचा देने में मदद कर सकती है।
जी हां संतरे का छिलका आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। यह पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा के लिए अद्भुत लाभ देता है। इससे बने फेस पैक के बारे में हमें जोली स्किन क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट और फाउंडर डॉक्टर निरुपमा जी बता रही हैं।
एक्सपर्ट की राय
View this post on Instagram
डॉक्टर निरुपमा जी का कहना है, ''हर किसी के मन में यह सवाल होता है कि त्वचा में निखार लाने के लिए ऐसा क्या किया जाए, जो न सिर्फ आपकी डाइट का हिस्सा हो, बल्कि ऐसा भी हो जिसका इसका इस्तेमाल सीधे अपनी त्वचा पर किया सके। वास्तव में, संतरे के मामले में, सिर्फ छिलके में संतरे की तुलना में अधिक विटामिन-सी होता है।''
''संतरे के छिलके में ब्राइटनिंग और शाइन देने वाले गुण होते हैं और इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और इस फेस पैक को रेगुलर इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही समय में साफ और चमकदार त्वचा मिल जाएगी।'' आप इसे अपनी त्वचा पर कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं? इसके बारे में बात करने से पहले, आइए इसके आश्चर्यजनक लाभों के बारे में बात करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे संतरे के छिलके से बने ये 4 फेस पैक
संतरे के छिलके के त्वचा के लिए फायदे
- संतरे का छिलका ऑयली त्वचा वालों के लिए एक बेहतरीन सौंदर्य सामग्री है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो मुंहासों और अन्य समस्याओं को दूर रखते हैं।
- यह स्किन लाइटनिंग एजेंट के रूप में काम करता है और त्वचा के निशान और पिगमेंटेशन पर काम करता है।
- टैन त्वचा के लिए संतरे का छिलका सबसे अच्छा उपाय है। यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और आपको एक समान त्वचा देता है।
- इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं और त्वचा पर संतरे के छिलके का नियमित उपयोग झुर्रियों और फाइन लाइन्स की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है।
- ड्राई त्वचा के लिए भी बढ़िया है क्योंकि इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को स्मूथ करते हैं।
- छिलके में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो इसे मुंहासों और ऑयली त्वचा के इलाज के लिए बहुत अच्छा बनाते हैं।
- यह त्वचा को हल्का करने वाले एजेंट के रूप में भी काम करता है और चेहरे पर निशान और झाइयों के लिए चमत्कार कर सकता है।
- इसके औषधीय गुणों का इस्तेमाल फेस क्लीन्ज़र के रूप में भी किया जा सकता है, जो त्वचा को तरोताज़ा दिखने में मदद करता है।
- दिलचस्प बात यह है कि फेस पैक बनाने पर छिलके के एस्ट्रिजेंट और एंटीऑक्सीडेंट गुण बरकरार रहते हैं।
फेस पैक की सामग्री
- संतरे के छिलके का पाउडर- 1 बडा़ चम्मच
- दही- 2 बड़ा चम्मच
फेस पैक की विधि
- दोनों चीजों को बाउल में लेकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
- फिर साफ, तरोताज़ा और टोन्ड अपटाइट दिखने वाली त्वचा पाने के लिए स्क्रबिंग मोशन में धो लें।
- यह इंस्टेंट ग्लो फेस पैक है, जिसे आप किसी पार्टी या फंक्शन से पहले लगा सकती हैं।⠀
संतरे के छिलके का पाउडर बनाने का तरीका
- संतरे के छिलके का पाउडर के रूप में सबसे अच्छा उपयोग किया जाता है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले छिलके को धूप में सुखाना है और उसका पाउडर बनाना है।
- इसे आप अगले 6 महीने तक किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख सकती हैं।
- इसका इस्तेमाल फ्रेश फेस पैक बनाने के लिए कर सकती हैं।
- ग्लोइंग त्वचा के लिए इसे अन्य आधार सामग्री के साथ मिलाएं।
आप भी एक्सपर्ट के बताए इस फेस पैक से त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik & Shutterstock.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों