मेकअप सिर्फ आपको ब्यूटीफुल लुक ही नहीं देता है, बल्कि इससे कई तरह के अलग-अलग लुक्स भी क्रिएट किए जा सकते हैं। मेकअप ट्रेन्ड समय के साथ हमेशा ही बदलते रहते हैं। पिछले कुछ समय से लैटे मेकअप काफी चलन में है। यह मेकअप आपको एक नेचुरल, सॉफ्ट और वार्म अपीयरेंस देता है।
यह मेकअप कॉफी से इंस्पायर्ड है और इसमें ब्राउन के डिफरेंट शेड्स को शामिल किया जाता है। इन दिनों हर कोई लैटे मेकअप करना पसंद कर रहा है, लेकिन फिर भी हर कोई परफेक्ट लुक क्रिएट नहीं कर पाता है। परफेक्ट लुक पाने के लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स फॉलो करना जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप लैटे मेकअप करते हुए फॉलो कर सकती हैं-
लैटे मेकअप में नेचुरल फिनिश लुक क्रिएट किया जाता है और यह केवल तभी संभव है, जब आप मेकअप से पहले अपनी स्किन को तैयार करें। लैटे मेकअप की शुरुआत करने से पहले आप एक बार अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें। स्किन को हाइड्रेट करने से मेकअप अधिक स्मूथ और फिनिश लुक देता है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है Latte Makeup Trend? जानें इसे करने का आसान तरीका
चूंकि लैटे मेकअप में नेचुरल और सन किस्ड लुक क्रिएट करने की कोशिश की जाती है, इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आप लाइट फाउंडेशन ही करें। आप बेस के लिए बीबी क्रीम या फिर स्किन टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो फेस पर मॉइश्चराइजर लगाकर उसे लूज पाउडर से डैब कर सकती हैं।
लैटे मेकअप करने में आपको बहुत अधिक समय नहीं लगता है। जब आप लैटे मेकअप कर रही हैं तो ऐसे में आप लाइनर को अवॉयड कर सकती हैं। इसके स्थान पर आप ब्राउन शेड पेंसिल को लैशलाइन के ऊपर लगाएं और फिर उसे हल्का सा स्मज कर दें। अगर आप चाहें तो कॉफी या ब्राउन के लाइटर शेड से आईशैडो भी अप्लाई कर सकती हैं। इस मेकअप में आपको नेचुरल लुक मिलता है, इसलिए आपको फेस की बहुत अधिक कंटूरिंग (फेस कंटूरिंग मिसटेक्स) करने की भी जरूरत नहीं है। अगर कहीं पर बहुत अधिक जरूरत हो, तभी कंटूरिंग करें।
पिछले कुछ समय से आईब्रो में डिफाइन लुक चलन में था, जिसे आईब्रो पेंसिल की मदद से क्रिएट किया जाता था। लेकिन लैटे मेकअप में नेचुरल लुक ही रखा जाता है, इसलिए आप उसे हैवी डिफाइन लुक देने से बचें। अगर आपके आईब्रो हेयर कहीं से बेहद कम हैं तो आप उसे फिल करने के लिए ब्रो पेंसिल या पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि उसका शेड आपकी नेचुरल आईब्रो कलर के करीब हो।
इसे भी पढ़ें: जानें क्या होती है मेकअप में टाइट लाइनिंग और इसे करने का तरीका
लैटे मेकअप करते हुए मेकअप शेड्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। हमेशा ध्यान रखें कि आप इस मेकअप के दौरान नेचुरल ब्राउन के अलग-अलग शेड्स को चुन सकती हैं। मसलन, आई मेकअप के दौरान न्यूट्रल आईशैडो शेड्स, जैसे सॉफ्ट ब्राउन और बेज कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी तरह, लिप मेकअप के दौरान कॉफी से इंस्पायर्ड लाइट लिप शेड (पतले होंठों के लिए लिपस्टिक शेड्स) को अप्लाई करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।