बिना कर्लर के भी पेंसिल की मदद से बालों को किया जा सकता है कर्ल, जानिए कैसे

अगर आपके पास कर्लर नहीं है और आपको टाइट Spiral Curls लुक चाहिए तो इसके लिए आप पेंसिल की मदद ले सकती हैं।

 

spiral curls with help of pencil ideas

कर्ली हेयर लुक देखने में काफी अच्छा लगता है और इसलिए जिन लड़कियों के हेयर्स नेचुरली कर्ली नहीं होते, वह कर्लर की मदद लेती हैं। हालांकि कर्ली हेयर्स में भी आप कई तरह के लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, सॉफ्ट वेव्स और बीची लुक्स लेकर टाइट कर्ल्स आदि कर्लर की मदद से आसानी से बनाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अलग-अलग एक्सटेंशन की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपके एक्सटेंशन नहीं है या फिर कर्लर ही नहीं है और आप टाइट स्पाइरल कर्ली हेयर लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप पेंसिल की मदद ले सकती हैं। सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन कर्लर ना होने पर भी हेयर स्ट्रेटनर की मदद से हर तरह जैसे सॉफ्ट वेव्स से लेकर स्पाइरल कर्ली हेयर लुक्स आसानी से क्रिएट किया जा सकते हैं। आज हम आपको पेंसिल की मदद से स्पाइरल कर्ल्स लुक क्रिएट करने के बारे में बताएंगे। पेंसिल की मदद से हेयर्स को आसानी से कर्ल किया जा सकता है। हालांकि इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन फिर आप अपने काफी पैसे आसानी से बचा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

हेयर्स को करें रेडी

spiral curls with help of pencil inside

अगर आप पेंसिल ट्रिक की मदद से हेयर्स को टाइट स्पाइरल कर्ली लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए पहले आपको बालों को रेडी करना होगा। यह तरीका धुले हुए हेयर्स पर ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है। इसके लिए आप बालों को वॉश करें और हल्का सा सुखाएं। मसलन, आपके बालों से पानी नहीं टपकना चाहिए, बस हल्का गीलेपन का अहसास होना चाहिए। अगर आपके पास समय है तो बालों को नेचुरली सूखने दें, अन्यथा हेयर ड्रायर की मदद से हल्का सा सुखाएं।

इसे भी पढ़ें:लंबे टाइम तक कर्ली हेयर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

करें सेक्शन

spiral curls with help of pencil inside

इसके बाद बालों को सुलझाएं और छोटे-छोटे सेक्शन में बांटें। अब आप एक सेक्शन से थोड़े बाल लेकर उसे पेंसिल के उपर अच्छी तरह रैप करें। अब पेंसिल को 180 डिग्री से स्पिन करें ताकि हेयर्स पेंसिल में अच्छी तरह लॉक हो जाएं और बाद में फिसलें नहीं।कर्ली हेयर गर्ल्स को जरूर पता होने चाहिए यह हैक्स


हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल

spiral curls with help of pencil inside

इसके बाद बारी आती है हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने की। इसके लिए आप पहले हेयर स्ट्रेटनर को लो हीट सेटिंग पर करें, ताकि इससे बालों को किसी तरह का नुकसान ना हो। अब पेंसिल के उपर हेयर्स पर हेयर स्ट्रेटनर को यूज करें। लगभग तीन से पांच सेकंड के लिए रूकें, फिर हेयर्स को रिलीज़ करें। इसी तरह आप हेयर्स के सभी छोटे-छोटे सेक्शन में हेयर्स को पेंसिल पर लपेटते हुए हेयर स्ट्रेटनर की मदद से उन्हें कर्ल करती जाएं।

इसे भी पढ़ें:कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान


लास्ट स्टेप

spiral curls with help of pencil inside

जब सारे हेयर्स को आप कर्ल कर लेंगी तो आखिरी में आपको अपने हेयर्स काफी टाइट लगेंगे, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। इसलिए आप अपने बालों में उंगलियों को बेहद धीरे से घुमाएं ताकि कर्ल हल्के लूज हो जाएं। अगर आपको यह लुक लम्बे समय के लिए कैरी करना है तो बालों को कर्ल करने के बाद हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना ना भूलें। यह ना सिर्फ आपके कर्ल लुक को फिनिश लुक देगा, बल्कि इसे लॉन्ग लास्टिंग भी बनाएगा।

अब कर्लर ना होने पर परेशान ना हो, बस अपने हेयर्स को मनचाहा लुक दें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@Freepik,img.ti-media,unileverservices.com)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP