नाखूनों और हाथों को साफ करने के लिए रोजाना करें ये काम

हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए रोजाना सही तरीके से इनका ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है। वहीं इसके लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

tips to clean your nails and hand at home in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसुरत नजर आए। इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं और इस्तेमाल करते हैं। वहीं नाखूनों को साफ करना भी बेहद जरूरी होता है और इसके लिए भी हम तरह-तरह के मैनीक्योर करवाते हैं।

बात अगर हाथों और नाखूनों को साफ करने और खूबसूरत बनाने की करें तो आप इसके लिए घर में ही का चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने पैसे बचा सकती हैं। तो आइये जानते हैं वो टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से अपने हाथों और नाखूनों को साफ कर सकती हैं और उनकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा सकती हैं।

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

nail care using lukewarm water

नाखूनों और हाथों को साफ-सुथरा बनाने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। कम से कम आप 15 से 20 मिनट तक हाथों को पानी में डिबोकर रखें और फिर तौलिए की मदद से हाथों और नाखूनों को साफ कर लें। बता दें कि गुनगुना पानी आपके नाखूनों के अंदर मौजूद गन्दगी को साफ करने में आपकी मदद करेगा और हाथों को नर्म बनाने में आपकी मदद करेगा। वहीं आप चाहे तो पानी में विटामिन-ई का कैप्सूल भी मिला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :आंवला की मदद से करें नाखूनों की देखभाल, जानें कैसे

घरेलू चीजें हैं लाभदायक

nail care using homemade things

वहीं आप चाहे तो नाखूनों और हाथों को साफ करने के लिए घर में रखी चीजें जैसे मुल्तानी मिट्टी, संतरा, गुलाब जल, नींबू, बेसन जैसी कई घरेलू नुस्खे आजमां सकती हैं। बता दें कि इन सभी घरेलू चीजों में जरा सा भी केमिकल नहीं है और ये नैचुरली आपके हाथों की त्वचा और नाखूनों की देखभाल करने में मदद करेंगे। इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 4 से 5 बार तक कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप इनका इस्तेमाल हल्के गर्म पानी में मिलाकर करें ताकि हाथों और नाखूनों की गंदगी सही तरीके से साफ हो पाए।इसे भी पढ़ें :इन 5 आसान टिप्स से साफ करें नाखून, दिखेंगे बहुत सुंदर और शाइनी

पमिस स्टोन का करें इस्तेमाल

pumice stone for hands

पमिस स्टोन त्वचा पर जमी गंदगी को साफ करने का काम करता है और त्वचा पर जमी डेड स्किन की लेयर को हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल आप सीधे हाथों या नाखूनों पर बिल्कुल भी न करें बल्कि आप हल्के गर्म पानी में हाथों को डिबोकर रखें और फिर इसे हाथों पर रगड़ें। वहीं नाखूनों के अंदर की सफाई करने के लिए आप नेल केयर टूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि आप पमिस स्टोन और नेल केयर टूल के इस्तेमाल के बाद हाथों और नाखूनों को हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर की मदद से मॉइस्चराइज करना बिल्कुल भी न भूलें।

अगर आपको हाथों और नाखूनों की देक्भाल करने के ये पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP