किचन में तो हम सभी कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके पोषक तत्वों के कारण इसे बालों पर अप्लाई करना भी काफी अच्छा माना जाता है। कोकोनट मिल्क ना केवल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज व कंडीशन करता है, बल्कि इसमें मौजूद विटामिन ई, आयरन और प्रोटीन के कारण यह हेयर ग्रोथ में भी मददगार है। साथ ही साथ, इससे बालों में एक गजब की शाइन भी आती है।
इतना ही नहीं, कोकोनट मिल्क में एंटी-इन्फ्लमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो स्कैल्प में रूसी व इरिटेशन को कम करने में मददगार है। कोकोनट मिल्क की एक खासियत यह भी है कि यह ऑयली से लेकर ड्राई, कर्ली से लेकर स्ट्रेट हर तरह के बालों के लिए लाभकारी है। लेकिन जब आप इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करती हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए-
फ्रेश ही हो कोकोनट मिल्क
अगर आप अपने बालों में कोकोनट मिल्क लगा रही हैं और उससे बेस्ट रिजल्ट चाहती हैं तो हमेशा मिल्क की क्वालिटी पर विशेष रूप से ध्यान दें। हमेशा फ्रेश और आर्गेनिक कोकोनट मिल्क का ही इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप कैन्ड मिल्क का इस्तेमाल ना करें। दरअसल, इसमें प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जिन्हें स्कैल्प पर अप्लाई करना अच्छा नहीं माना जाता है।
जरूरी है पैच टेस्ट
यूं तो कोकोनट मिल्क बालों के लिए बेहद ही गुणकारी है, लेकिन यह हर किसी को सूट नहीं करता है। इसलिए, अगर आप पहली बार कोकोनट मिल्क को इस्तेमाल कर रही हैं तो एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें।
आप इसे अपनी स्किन के एक छोटे से एरिया में लगाकर देखें। अगर आपको किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है या फिर रेडनेस, इचिंग आदि की प्रॉब्लम होती है तो ऐसे में कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बचें।
इसे भी पढ़ें: Best Shampoo: बालों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 7 शैम्पू, नहीं होगी Dry Hair की समस्या
हेयर टाइप के अनुसार लगाएं
यूं तो कोकोनट मिल्क किसी भी हेयर टाइप पर अप्लाई किया जा सकता है, लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करते समय इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। दरअसल, कोकोनट मिल्क में नेचुरल फैट काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसलिए, अगर आपके बाल ऑयली हैं तो इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें।
ऐसी स्कैल्प पर अधिक मात्रा में कोकोनट मिल्क लगाने से बाल बहुत अधिक ऑयली व ग्रीसी नजर आ सकते हैं। इसलिए, हमेशा बालों के एंड्स पर ही इसे अप्लाई करें।
इसे जरूर पढ़ें- नारियल तेल की मदद से इस तरह बनाएं हेयर कंडीशनर
सही तरह से धोना भी है जरूरी
कोकोनट मिल्क को सिर्फ सही तरह से अप्लाई करना ही जरूरी नहीं है, बल्कि आपको उसे सही तरह से वॉश भी अवश्य करना चाहिए। सबसे पहले आप अपने बालों को पानी की मदद से अच्छी तरह रिंस करें। इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह वॉश करें। ध्यान रखें कि अगर बालों में कोकोनट मिल्क रह जाता है तो इससे बाद में आपके बालों में से अजीब सी स्मेल आ सकती है।
तो अब आप भी अपने बालों में कोकोनट मिल्क लगाते समय इन छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें और अपने बालों को नेचुरली सिल्की व स्मूथ बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों