विंटर में हेयर मास्क बनाते समय इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

अगर आप विंटर में अपने बालों की केयर करने के लिए घर पर ही मास्क तैयार कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।

hair mask making winter tips

जब ठंड का मौसम आता है तो आपके बाल आपसे ज्यादा केयर की डिमांड करते हैं। इस मौसम में अगर सिर्फ हेयर ऑयलिंग और शैम्पू किया जाता है तो इससे बाल रूखे, फ्रिजी और अनमैनेजबल बन जाते हैं। इसलिए, स्कैल्प व बालों को नरिश्ड करने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जब आप घर पर ही हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करती हैं तो इससे ना केवल बालों को अतिरिक्त मॉइश्चर मिलता है, बल्कि इससे बाल अधिक स्मूथ व सिल्की भी नजर आते हैं।

हालांकि, जब आप इस मौसम में हेयर मास्क बना रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है, जिससे बालों को अधिक लाभ मिल सके। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको विंटर हेयर मास्क बनाते समय ध्यान रखना चाहिए-

इंग्रीडिएंट्स पर दें ध्यान

winter hair mask

जब आप विंटर हेयर मास्क तैयार कर रही हैं तो आपको इंग्रीडिएंट्स पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। दरअसल, इस मौसम में बाल बहुत अधिक रूखे व बेजान नजर आने लगते हैं। इसलिए आपको अपने हेयर मास्क में कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स शामिल करने चाहिए, जो आपकी स्कैल्प व बालों को अतिरिक्त मॉइश्चर देते हों। आप अपने हेयर मास्क में नारियल तेल (बालो की इन समस्याओं को दूर करता है नारियल तेल), एलोवेरा जेल, शहद आदि को मिक्स कर सकती हैं। इसके अलावा, अगर ठंड में आपके बाल अधिक टूटते हैं तो आप मास्क में प्रोटीन रिच इंग्रीडिएंट जैसे अंडे आदि को भी जरूर शामिल करें।

यह भी पढ़ें:Hair Oil: एक्सपर्ट से जानें आपके बालों के लिए कौन सा तेल है बेस्ट

हेयर टाइप का रखें ख्याल

जिस तरह हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है, ठीक उसी तरह उनका हेयर टाइप भी अलग होता है। ऐसे में आपको मौसम के साथ-साथ अपने हेयर टाइप का ख्याल रखते हुए ही मास्क तैयार करना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है तो आप हेयर मास्क में एलोवेरा जेल मिक्स कर सकती हैं। इसी तरह, अगर आपके बाल ऑयली हैं तो ऐसे में आप हेयर मास्क में बहुत अधिक तेल का इस्तेमाल करने से बचें।

यह भी पढ़ें:Hair Wash: क्या रोज धोने चाहिए बाल, एक्सपर्ट से जानें ऐसा करना सही या गलत

ना करें ओवरयूज

hair mask winter

चूंकि ठंड के दिनों में बाल काफी रूखे नजर आने लगते हैं, इसलिए अक्सर लोग हर दूसरे दिन हेयर मास्क (ड्राई और ऑयली हेयर के लिए मास्क) बनाकर उसे लगाने लगते हैं। उन्हें लगता है कि नेचुरल चीजों से बने होने के कारण उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। यकीनन घर पर बनने वाले हेयर मास्क में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर भी आपको इसे ओवरयूज करने से बचना चाहिए। आपके बालों की ज़रूरतों के आधार पर सात से दस दिन के गैप में हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

ठंडे पानी का करें इस्तेमाल घर पर हेयर मास्क बनाने का मुख्य कारण यह होता है कि बालों की नमी को दोबारा लौटाया जा सके। लेकिन कई बार हम बालों में मास्क तो लगा लेते हैं, फिर उसे गर्म पानी से धोते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। कोशिश कीजिए कि आप सामान्य पानी से हेयर वॉश करें। गर्म पानी स्कैल्प की नमी को छीन लेगा और फिर आपको हेयर मास्क इस्तेमाल करने से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP