ड्राई और ऑयली हेयर के लिए बनाएं ये हेयर मास्क, जानें तरीका

How To Make Hair Mask: बाल लंबे और घने हर कोई चाहता है लेकिन इसके लिए आपको इनकी सही केयर करना आना चाहिए।

Dry and oil hair mask

बाल लंबे और घने दिखे इसके लिए हम सभी अलग-अलग तरीकों को देखते हैं और उन्हें ट्राई करते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना भूल जाते हैं कि सबसे बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है। इसलिए जो चीज ड्राई बालों को सूट करेगी वो ऑयली बालों में नहीं करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी चीज हम बालों में लगाते हैं उससे भी अलग-अलग फायदे होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ड्राई और ऑयली बालों के लिए अलग-अलग हेयर मास्क बनाकर लगाएं इससे बाल शाइनी नजर आएगे। साथ ही वो बेजान और ड्राई भी नहीं दिखेंगे। चलिए जानते हैं कौन से हेयर मास्क और ट्राई कर सकती हैं।

ड्राई बालों के लिए हेयर मास्क

Hair maks

वैसे तो बाजार में आपको अपने बालों के हिसाब से कई सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को ड्राई होने से बचा सकती हैं। लेकिन जो घरेलू तरीके हम बताएंगे उससे आपके बाल नेचुरली सॉफ्ट नजर आएगे। इसके लिए आप नारियल तेल और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल तेल में फैटी एसिड होता है जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। वहीं शहद में ह्यूमेक्टेंट होता है जो स्कैल्प में नमी को बरकरार रखता है। इससे बाल शाइनी लगते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले आपको एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल लेना है।
  • फिर इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करना है।
  • अब इसे तबतक गर्म करना है जब तक कि ये एक पेस्ट न बन जाए।
  • फिर इस मास्क को अपने बालों में लगाना है।
  • इसके बाद 20 मिनट बाद बालों में लगे रहने देना है।
  • फिर बालों को शैंपी से साफ कर लेना है।
  • इससे आपके बालों की ड्राईनेस (शाइनी बालों के लिए हेयर केयर टिप्स) कम हो जाएगी।

ऑयली बालों के लिए हेयर मास्क

hair mask for oily hair

जब हमारे बाल ऑयली हो जाते हैं तो न ही हम उनमें कोई हेयर स्टाइल बना पाते हैं और न ही किसी तरह के प्रोडक्ट (बालों की ग्रोथ के लिए टिप्स) का इस्तेमाल कर पाते हैं। क्योंकि अगर उन्हें भी ज्यादा लगाएंगे तो बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में आप अंडे और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों को हेल्दी रखता है, साथ ही नींबू में विटामिन सी होता है जो बालों को मजबूत करता है और ऑयल को कम करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले अंडे को फोड़े और इसके पीले भाग को अलग कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको सफेद भाग का इस्तेमाल करना है।

  • अब इसे अच्छे से मिक्स करें और नींबू को इसमें निचोड़ें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • फिस इसे बालों में लगाएं और 30-40 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद शैंपू से बाल साफ कर लें।
  • इससे आपके बाल ऑयली कम होंगे साथ ही हेल्दी नजर आएंगे।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP