Bridal Makeup Look: खुद कर रही हैं अपना ब्राइडल मेकअप तो इन बातों का रखें ध्यान, पार्लर से भी अच्छा दिखेगा लुक

शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए वो अलग-अलग तरीकों के मेकअप को सर्च करती है ताकि वो सबसे अलग लग सके।

 
wedding makeup

Makeup Look: हर कोई अपने हिसाब से मेकअप करना पसंद करता है। नॉर्मल मेकअप तो हम घर पर कर लेते हैं लेकिन जब शादी की बात आती है तो हम अलग-अलग मेकअप आर्टिस्ट को कॉन्टेक्ट करते हैं ताकि शादी वाले दिन के लिए अच्छा लुक क्रिएट कर सके। उस दिन खूबसूरत दिखना हर लड़की को वैसे भी पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसी दिक्कत आती है कि या तो हमें अच्छा मेकअप आर्टिस्ट नहीं मिलता या फिर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में आप अपने आप से ही ब्राइडल मेकअप कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना पड़ेगा।

ब्राइडल मेकअप करने से पहले लें ट्रायल (How To Create Perfect Bridal Makeup)

Bridal makup

अगर आप ब्राइडल लुक को लेकर परेशान है तो अब आपको ये टेंशन छोड़ देनी चाहिए और खुद मेकअप करने के बारे में सोचना चाहिए। इसके लिए आप सबसे पहले एक ट्रायल मेकअप लें। इसके बाद उन टिप्स को ध्यान में रखकर उसे दोबारा रीक्रिएट करने की कोशिश करें। ब्राइडल मेकअप में सबसे ज्यादा आंखों को हाईलाइट किया जाता है बस आपको वही आई मेकअप देखना है और उसको करना है। जब आप वो करना सीख जाएंगी तो उसके बाद बेस सीखना है। जब आप ये सारी चीजें सीख जाएंगी। शादी वाले दिन फिर खुद अपना मेकअप कर लेंगी वो भी बिना पैसे खर्च किए।

आईलैशेस लगाने का तरीका सीखें

Makeup for wedding

ब्राइडल मेकअप के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं आंखें। इसपर सबसे ज्यादा काम किया जाता है। इसलिए हमेशा इसकी बारीकी (शादी में मेकअप करने का तरीका) पर आपको ध्यान देना है। आर्टिफिशियल आईलैशेज भी इसी मेकअप का हिस्सा है। इससे आंखें और ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। अगर आपको डर है कि आपने सही तरीके से आईलैशेज नहीं लगेगी या निकलकर खो जाएगी। इसलिए अपने पास एक्सट्रा आईलैशेज खरीदकर रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: HD से लेकर मिनरल तक, जानें हर स्किन टाइप के लिए अलग तरह के ब्राइडल मेकअप के बारे में

आइब्रो को सही तरीके से हाईलाइट

Makeup tips

अपनी आइब्रो को उभारने के लिए उसके नीचे हाइलाइटर का यूज जरूर करें। इसके लिए ज्यादातर लाइट मैट शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आईब्रो (सॉफ्ट ब्राइडल मेकअप) अच्छे से हाइलाइट होगी। इसके अलावा जब आप आईब्रो फिल करें तो सही कलर को चूज करें।

इसे भी पढ़ें: बेस्टी की शादी में आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर, अपनाएं ये स्टनिंग ब्राइड्समेड मेकअप टिप्स

ब्राइडल मेकअप करने के लिए आप पहले से ही कुछ सामान खरीदकर रख सकती हैं। ऐसे में जब शादी के दिन आप खुद मेकअप करेंगी तो सारा सामान आपके पास मौजूद रहेगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP