HD से लेकर मिनरल तक, जानें हर स्किन टाइप के लिए अलग तरह के ब्राइडल मेकअप के बारे में

एयरब्रश से लेकर हाई शाइन तक, आज हम आपको इस आर्टिकल में अलग-अलग प्रकार के ब्राइडल मेकअप के बारे में बताएंगे।

bridal makeup types according to skin type

ब्राइडल मेकअप हर दुल्हन के लिए बहुत ज्यादा खास होता है। अगर अपने खास दिन में ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक में थोड़ा इधर-उधर हो जाए तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा। वहीं बात जब मेकअप की आती है तो हम कोशिश करते हैं कि अपने लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बुक करें, ताकि अपने बेस्ट डे पर हम भी बेस्ट दिखें।

वैसे तो एक अच्छा और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट आपको यह बताता है कि आप पर कैसा मेकअप अच्छा लगेगा, लेकिन आपको खुद भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। आपका ब्राइडल मेकअप आपकी स्किन टाइप, आपके लहंगे के रंग और ज्वेलरी को कॉम्प्लिमेंट करता है। आपकी स्किन पर कैसा मेकअप अच्छा रहेगा यह अगर आप भी जानना चाहें, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

हाई डेफिनेशन मेकअप, अनइवन स्किन

hd makeup look for uneven skin

कंवेनशनल मेकअप और एचडी मेकअप में सिमिलर एप्लिकेशन टेक्नीक यूज होती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि एचडी मेकअप आपको ज्यादा नेचुरल लुक देता है। यह आपके चेहरे को ब्लरी लुक देने की बजाय आपके चेहरे के इंपरफेक्शन को छिपाती है। इस मेकअप में माइका, क्वार्ट्ज, क्रिस्टल/सिलिकॉन जैसे रिफ्लेक्टिव पार्टिकल्स होते हैं जो खामियों को दूर करते हैं। अगर आपकी त्वचा अनइवन, पोर्स, स्कार, ब्लेमिश युक्त है, तो यह लाइट मेकअप आपके चेहरे के लिए बेस्ट है।

एयरब्रश मेकअप, हेल्दी स्किन

airbrush makeup

इस टेक्नीक में ब्रश, स्पंज या किसी तरह के ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। एयर कंप्रेसर की मदद से प्रोडक्ट्स को चेहरे पर स्प्रे किया जाता है। यह आपको एक फ्लॉलेस फिनिश प्रदान करता है। यह लॉन्ग लास्टिंग और वॉटरप्रूफ होता है। अगर सही तरह से लगाया गया हो तो यह हैवी, केकी और आर्टिफिशियल नहीं लगता है।

मिनरल मेकअप, सेंसिटिव स्किन

mineral makeup for sensitive skin

आयरन ऑक्साइड, टैल्क, जिंक ऑक्साइड जैसे मिनरल्स को मिलाकर मिनरल मेकअप बनाया जाता है। कंवेनशनल फॉर्मूलेशन में पाए जाने वाले वैक्स, फ्रेगरेंस और इमोलिएंट ऑयल्स इसमें नहीं होते। यह मेकअप आपको नेचुरल और इल्यूमिनेटिंग ग्लो देता है। इसमें किसी तरह की डाई या सिंथेटिक चीजें नहीं होती और इसलिए यह सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा है। यह लॉन्ग लास्टिंग होता है और एक्ने-प्रोन या मैच्योर स्किन पर खूब अच्छे से जाता है। अगर आप आउटडोर वेडिंग कर कर रही हैं तो भी यह मेकअप सुरक्षित है क्योंकि इसमें एसपीएफ भी होता है।

इसे भी पढ़ें : क्या है एयरब्रश और HD मेकअप में अंतर? जानें कौन-सा मेकअप 'Brides' के लिए है बेहतर

नेचुरल मेकअप, ऑल स्किन

natural makeup for all skin type

नेचुरल मेकअप का काम होता है आपको परफेक्ट स्किन का एक इल्यूजन देना। यह आपको प्लीजिंग लुक देने के लिए लाइट और डार्क के इफेक्ट्स का यूज करता है। अच्छे परिणाम पाने के लिए जितना संभव हो उतना कम प्रोडक्ट का उपयोग करने के लिए बहुत अच्छी स्किल की आवश्यकता होती है। नेचुरल मेकअप हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है और यह आपके नेचुरल फीचर को एन्हांस करता है। इसमें मेकअप की कई सारी लेयर्स नहीं होती और यह बिना ओवरबोर्ड जाए आपके फीचर एन्हांस करता है और आपको एकदम नेचुरल लुक देता है।

हाई शाइन मेकअप- क्लीयर, ड्राई स्किन

high shine makeup

यह शाइनी और ग्लॉसी मेकअप लुक है। इसे लिक्विड प्रोडक्ट्स और हाइलाइटर से बनाया जाता है। इस लुक को कम से कम फेस पाउडर के साथ-साथ इल्यूमिनेटिंग, ड्यूवी-फिनिश फाउंडेशन और कम से कम हाइलाइटर्स के साथ हासिल किया जाता है। यह फेयर स्किन से लेकर ब्रॉन्ज, गोल्ड और कॉपर टोन्स के साथ मीडियम और डार्क कॉम्प्लेक्शन के लिए बढ़िया है। ड्राई स्किन (ड्राई स्किन में नमी के लिए अपनाएं ये टिप्स) के लिए यह मेकअप लुक अच्छा हो सकता है क्योंकि ग्लॉसी फिनिश पाने के लिए इसमें एसेंशियल ऑयल, हाइलाइटर और इल्यूमिनेटर का यूज किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

मैट मेकअप, कॉम्बिनेशन- ऑयली स्किन

matte makeup for oily skin

इस मेकअप के बाद चेहरे को एक मैट फिनिश प्राप्त होता है। इसका काम है चेहरे से अतिरिक्त ऑयल या शाइन को कम करना। इसमें ज्यादा वेलवेटी फिनिश आता है। इस मेकअप का उद्देशन मैटिफाइंग और ऑयल-एब्जॉर्बिंग प्रोडक्ट्स से है, जो आपकी त्वचा की खामियों को बड़े प्रभावी ढंग से छिपाते हैं। इससे आपका मेकअप लंबे समय के लिए टिका रहा है और आपको बार-बार टच-अप्स की जरूरत भी नहीं होती है। इसमें लाइट टेक्सचर कंसीलर, ऑयल-फ्री फाउंडेशन और लूज पाउडर आदि प्रोडक्ट्स से आपकी त्वचा को सुंदर, फ्लॉलेस और मैट फिनिश दी जाती है।

मेकअप आर्टिस्ट चुनने से पहले ध्यान रखें ये बातें-

  • सोशल मीडिया पर देखकर किसी आर्टिस्ट को न चुनें। ध्यान रखें कि वो तस्वीरें एडिट की हुई होती हैं। मेकअप आर्टिस्ट से हमेशा नॉन-एडिट पिक्चर्स और उनके काम का रेफरेंस पूछें।
  • आजकल कुछ ही आर्टिस्ट पहले ट्रायल्स प्रोवाइड करते हैं। मगर फिर भी आप अपने मेकअप आर्टिस्ट से मिलें। वह आपको आपके हेयर कलर से लेकर आईब्रो शेप और स्किन केयर रिलेटेड हैक्स भी बताते हैं।
  • आपको किस तरह का लुक चाहिए यह आप डिसाइड करें। आप मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपने लुक को डिसकस कर सकती हैं। इससे वह आपको बता पाएंगे कि आप पर क्या ज्यादा सूट करेगा।
  • अगर आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी है या सेंसिटिव स्किन है तो यह पहले ही अपने मेकअप आर्टिस्ट को बता दें।

अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं, तो इन टिप्स को फॉलो जरूर करें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik, ipinimg, weddingsutra, wedbook

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP