सर्दियों में भी चेहरे पर हो रहे हैं पिंपल्स, ये टिप्स कर सकते हैं हेल्दी स्किन पाने में मदद

क्या सर्दियों में भी आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल रहे हैं? तो यहां हम एक्सपर्ट के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जो पिंपल्स दूर करने में मदद कर सकते हैं। 
tips for acne free skin in winters

सर्दी के मौसम में नमी कम होने लगती है, जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। स्किन के ड्राई होने पर पोर्स बंद होने लगते हैं, जिसकी वजह से चेहरे की अच्छी तरह से सफाई नहीं हो पाती है। चेहरे पर जमी धूल, मिट्टी और गंदगी जब साफ नहीं हो पाती है, तब पिंपल्स निकलने लगते हैं।

सर्दियों में पिंपल्स निकलने के पीछे की वजह खान-पान भी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ठंड में हम ऑयली और मसालेदार खूब खाने लगते हैं, जिसका असर स्किन पर दिखाई देता है।

पिंपल्स की समस्या से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाले कई स्किन प्रोडक्ट्स बाजार में मिलते हैं, लेकिन ये कैमिकल्स से भरे और महंगे हो सकते हैं। ऐसे में कई लोग दादी-नानी के नुस्खे भी आजमाते हैं। अगर इस सर्दी के मौसम में आपके भी चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने निकल रहे हैं, तो यहां एक्सपर्ट के टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगारी साबित हो सकते हैं। पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के टिप्स में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताए हैं।

इन टिप्स की मदद से मिल सकता है पिंपल्स से छुटकारा

pimple removal tips by expert

पिंपल्स से छुटकारा पाने में घर पर बनाया एक फेस पैक भी आपकी मदद कर सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले थोड़े चावल पानी में उबाल लें। चावल उबालने के बाद उसका पानी एक कटोरे में छानकर अलग कर लें।

चावल के पानी के दो चम्मच लें और उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी डालें। मुलतानी मिट्टी और पानी को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें। पेस्ट में 4 ड्रॉप के करीब टी-ट्री ऑयल डालें और मिक्स कर लें। (ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये फेस पैक)

अब आपका फेस पैक तैयार है, इसे आप हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पिंपल्स होंगे कम जब ट्राई करेंगी ये स्किन केयर रूटीन, जानें तरीका

नीम का पानी भी पिंपल्स कर सकता है दूर

neem benefits for skin

एक्सपर्ट के मुताबिक, पिंपल्स दूर करने के लिए नीम का पानी भी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले नीम की कुछ पत्तियां लें और उसे पानी में उबाल लें। पानी उबालने के बाद उसे छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस नीम के पानी को एक दिन में तीन बार स्प्रे करना मददगारी साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:पिंपल्स के निशान कर रहे हैं खूबसूरती को फीका? आजमाएं एक्सपर्ट की बताई ये चीजें और नुस्खा

इन बातों का भी रखें ध्यान

पैच टेस्ट: पिंपल्स से राहत पाने के लिए अगर आप कोई टिप या नुस्खा ट्राई कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। जी हां, क्योंकि हर नुस्खा या टिप हर स्किन पर सूट नहीं करती है। ऐसे में पहले पैच टेस्ट कर लेना फायदेमंद होता है।

फेस की क्लींजिंग: गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी फेस की क्लींजिंग करनी चाहिए। अगर आप किसी केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट से बार-बार चेहरा नहीं धोना चाहती हैं, तो केवल पानी से भी अच्छी तरह फेस साप कर सकती हैं।

मॉइस्चराइजेशन: सर्दियों में त्वचा रूखी होने लगती है, ऐसे में उसे मॉइस्चराइजेशन की ज्यादा जरूरत होती है। अपनी स्किन के हिसाब से मॉइस्चराइजर चुनें और हर बार क्लीन करने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेकअप क्लीन: कई बार हम मेकअप साफ करे बिना ही सो जाते हैं। इस गलती को करने से बचना चाहिए और हमेशा मेकअप क्लीन करके ही सोना चाहिए।

गर्म पानी: सर्दियों में हम गर्म पानी से ही नहाना और चेहरा साफ करना पसंद करते हैं। लेकिन, चेहरे को बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि गर्म पानी चेहरे की त्वचा को ज्यादा रूखा बना सकता है। ऐसे में गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP