Face Pack: ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन के लिए लगाएं ये फेस पैक, जानें फायदे

चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए आपको बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बेहतर है कि आप घरेलू तरीकों से बने फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा।
image

त्वचा की सही तरीके से देखरेख करना हर किसी को आना चाहिए। यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है, वरना आपके त्वचा का रंग दिन पर दिन डल होने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें नमी कम होने लगती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें। आप इसके लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें। इसकी जगह पर घर पर ही फेस पैक बनाएं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें, ताकि आपके चेहरे का निखार दोगुना हो जाए। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए फेस पैक को अप्लाई कर सकती हैं।

तुलसी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

multani mitti face pack

अगर आपके त्वचा पर किसी तरह के दाग-धब्बे नजर आ रहे हैं, तो इसे कम करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और तुलसी का फेस पैक लगा सकती हैं। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे की रंगत बढ़ जाएगी। साथ ही, चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आएगा।

फेस पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों को पानी के साथ पीसकर एक थीक पेस्ट बनाना है।
  • अब इसमें मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालना है। थोड़ा सा गुलाब जल डालें।
  • फिर इसे पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद इसे सूखने दें। फिर पानी से चेहरे को साफ करें।
  • इस फेस पैक को अप्लाई करने से आपके चेहरे का कलर इवन नजर आएगा।

दूध और बेसन फेस पैक

Milk face pack

आप अपने चेहरे पर दूध और बेसन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे भी चेहरा साफ होता है और टैनिंग या डलनेस कम होती है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 से 2 बार चेहरे पर कर सकती हैं, ताकि आपको बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूर न पड़े।

इसे भी पढ़ें: Skin care : चावल से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा को होंगे ये फायदे, जानें तरीका

फेस पैक बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध और आधा चम्मच हल्दी का पाउडर मिला लें।
  • इन सभी चीजों का पैक तैयार करें।
  • फेस पैक बन जाने के बाद चेहरे पर लगाएं।
  • करीब 20 मिनट लगाने के बाद चेहरे को पानी से साफ करें।
  • हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।
  • इससे चेहरा साफ हो जाएगा।

इन फेस पैक को अप्लाई करने से आपके चेहरे की रौनक दोगुनी हो जाएगी। साथ ही, आपको बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Face Pack For Skin: वीकेंड पर करें स्किन केयर लगाएं जल्दी बनने वाले ये फेस पैक, चमक जाएगी त्वचा

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP