चेहरे पर इस तरह से लगाएं ये हरी पत्तियां, गायब हो जाएंगे कील मुंहासे

कील मुंहासे चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इससे छुटकारा पाने के लिए कोई नेचुरल उपाय ढ़ुंढ़ रही हैं तो एक्सपर्ट के बताए ये नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-26, 09:24 IST
neem for pimple

Can Neem Leaf Cure Pimples:पुराने जमाने से ही नीम की पत्तियों का इस्तेमाल पिंपल, दाग-धब्बों को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो कील,मुंहासे,इन्फेक्शन का सफाया कर सकता है। ये कील मुंहासे को दूर भगाने से नेचुरल और सबसे प्रभावी उपचार माना जाता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं नीम (Neem leaves For Pimples) को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करने से कील मुंहासे से छुटकारा मिल सकता है।

चेहरे पर नीम का इस्तेमाल कैसे करें? (Can I use neem leaves on my face for pimples)

Can I use neem leaves on my face

फेस पैक लगाएं

  • पैक बनाने लिए आप कुछ ताजी 15 से 20 नीम की पत्तियों को पीस लें।
  • इसमें मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर लें।
  • कंसिस्टेंसी को पतला करने के लिए आप इसमें गुलाब जल ऐड करें।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।
  • पैक को कम से कम चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक सूखने दें, फिर सादे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • फेस वॉश करने के बाद चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज जरूर करें।
  • बेहतर रिज्लट के लिए इस पैक को चेहरे पर दो से तीन बार हफ्ते में अप्लाई करें।

टोनर के रूप में करें इस्तेमाल

clear skin with neem

  • टोनर बनाने के लिए आप पानी में 10 से 15 नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें
  • जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान कर एक स्प्रे बोतल में निकाल लें
  • आप चाहे तो इसमें गुलाब जल भी ऐड कर सकती हैं।
  • अब इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर स्प्रे करके इस्तेमाल करें।
  • आप मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर रूटीन में इस टोनर( टोनर से दूर करें रूखापन) का इस्तेमाल कर सकती है।

यह भी पढ़ें-Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

नीम को चेहरे पर इस तरह से इस्तेमाल करने से न सिर्फ कील मुंहासे दूर होंगे बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो ( नेचुरल ग्लो पाने के लिए ये टिप्स अपनाएं) भी आएगा। वहीं एक्सपर्ट यह भी कहती हैं कि कुछ लोगों को नीम की पत्तियां से एलर्जी भी हो सकती है इसलिए पेस्ट या टोनर को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

यह भी पढ़ें-जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP