इन 3 तरीकों से करें लिप टिंट का इस्तेमाल, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपको अपना कोई भी मेकअप प्रोडक्ट कहीं ले जाना भूल गई हैं तो इसके जगह पर आप लिप टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Lip tint use for makeup

कई सारी महिलाएं होती हैं जो अलग-अलग तरीके के ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदती हैं ताकि वो अपने मेकअप लुक को परफेक्ट बना सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं जाते हैं या फिर ये भूल जाते हैं जिस प्रोडक्ट का हमें इस्तेमाल करना है वो खत्म हो गया है या फिर हम लेकर आना भूल गए हैं। ऐसे में आपको हमेशा अपने पास लिप टिंट को रखना चाहिए। ये एक नहीं कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसे आप अपने पर्स में आसानी से कैरी भी कर सकती हैं। टिंट में आपको कई सारे कलर मिल जाएंगे। जिस तरीका का कलर आपको अपने लुक के लिए चाहिए, उसे खरीदें और अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करें।

लिप टिंट से कर सकती हैं कॉन्ट्योरिंग

Contouring tips for Lip tint

कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जिनके पास मेकअप किट में कॉन्ट्योरिंग पैलेट नहीं होता है। इसके लिए वो अक्सर आईशैडो का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं अब आपको इस तरीके की ट्रिक को ट्राई करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके बिना भी आप अपने फेस की कॉन्ट्योरिंग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है लिप टिंट ये आपको ब्राउन शेड में मिल जाएगा। इसकी मदद से आप अपने चेहरे की कॉन्ट्योरिंग कर सकती हैं इसके बाद आप कभी भी पैलेट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका इस्तेमाल आप ऑफिस, पार्टी और फेस्टिवल लुक के लिए भी कर सकती हैं।

लिप टिंट को ब्लश की तरह कर सकती हैं इस्तेमाल

ऐसा जरूरी नहीं की लिप टिंट का इस्तेमाल सिर्फ होंठों के लिए किया जाए। इसका इस्तेमाल आप ब्लश के लिए कर सकती हैं। इसमें आपको पिंक कलर के टिंट को खरीदना होगा। इसके बाद उसे अपने चिक्स पर लगाना होगा। फिर ब्लेंडर लें और डेप-डेप करके चिक्स पर अच्छे से लगा लें। इससे आपको नेचुरल पिंक चिक्स जैसे ग्लो दिखाई देगा। इसके बाद इसे पाउडर की मदद से सेट कर लें। इस तरीके से आपका परफेक्ट मेकअप लुक (परफेक्ट मेकअप लुक

टिप्स) रेडी हो जाएगा। इसका बाद आपको अलग से ब्लश खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: होंठों पर लिप टिंट लगाने से पहले जान लें ये बातें

आई मेकअप के लिए करें लिप टिंट का इस्तेमाल

Eye makeup use conturing

हम कई बार अलग-अलग तरह के आई मेकअप के लिए अलग-अलग पैलेट को खरीदते हैं ताकि आंखों को खूबसूरत दिखा सके और डिफरेंट लुक क्रिएट कर सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जल्दी में जाना पड़ता है जिसकी वजह से हम आई मेकअप सही तरीके से नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप लिप टिंट (मेकअप किट में जरूरी है लिप टिंट) का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको आंखों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको उसे अपनी उंगली पर लेना है। इसके बाद अपनी आंखों पर लगाना है। फिर ब्रश की मदद से अच्छे से ब्लेंड करना है। अब आईलाइनर लगाएं और लुक को कंप्लीट करें। इस तरीके से आपका लुक कुछ ही मिनट में कंप्लीट हो जाएगा और आप बाहर जाने के लिए रेडी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: नेचुरल मेकअप करते समय भूलकर भी न करें ये काम, लुक हो जाएगा खराब

अगर आपको बाहर के लिप टिंट को इस्तेमाल नहीं करना तो इसके लिए आप घर पर भी इसे तैयार कर सकती हैं जिसका सामान आपको रसोई में से मिल जाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP