नेचुरल मेकअप करते समय भूलकर भी न करें ये काम, लुक हो जाएगा खराब

मेकअप करने से पहले स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है और उससे भी पहले त्वचा का टाइप और टेक्सचर जानना भी जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

avoid doing these mistakes while doing natural makeup in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप मेकअप लुक को रीक्रिएट भी करते हैं। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर हम जैसे आम लोगों तक नेचुरल लूकिंग मेकअप को काफी पसंद किया जा रहा है। यहां तक की किसी शादी व फंक्शन के लिए भी नेचुरल फिनिश मेकअप को कैरी किया जाना चलन में नजर आ रहा है।

क्या आप जानती हैं कि नेचुरल मेकअप करना नार्मल एच.डी मेकअप से थोड़ा अलग होता है। साथ ही नेचुरल मेकअप करते समय कई बातों का खासतौर से ख्याल रखा जाना भी जरूरी होता है। बता दें कि इन बातों का ख्याल रखने से आपका मेकअप लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही आप क्लासी और स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

अगर आप भी नेचुरल मेकअप करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी गलतियां जो आपको नेचुरल मेकअप करते समय भूलकर भी नहीं भूलनी चाहिए। साथ ही बताएंगे कुछ अमेजिंग मेकअप टिप्स।

स्किन को प्रेप करना

नेचुरल फिनिश वाले मेकअप लुक के लिए आपको सबसे पहले त्वचा को सही तरीके से प्रेप करना जरूरी होता है। वहीं त्वचा को मेकअप रेडी करने के लिए आप स्किन टाइप और टेक्सचर को जानकर ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें और इस्तेमाल करें। साथ ही स्किन केयर करने के लिए आप पहले मौसम का ख्याल भी जरूर रखें और इन सब चीजों का ध्यान रखकर ही किसी भी प्रोडक्ट को खरीदें और इस्तेमाल करें।

makeup product layeringइसे भी पढ़ें :5 मिनट में करें इन टिप्स की मदद से करें कोहल आई मेकअप लुक

फाउंडेशन लगाने के लिए

कई बार हम एक्स्ट्रा फाउंडेशन की कवरेज के लिए फाउंडेशन की एक के बाद एक लेयर बनाते रहते हैं, जिसके कारण फेस कैकी नजर आने लगता है। वहीं नेचुरल मेकअप करने के लिए आप लाइट वेट फाउंडेशन का चुनाव करें। इसके अलावा ध्यान रहे कि आप फाउंडेशन की लेयर्स न बनाये और केवल एक लेयर में ही फाउंडेशन के स्टेप को खत्म करें। (नकली आईलैश को साफ करने के टिप्स)इसे भी पढ़ें :ये Nude Lipshades आपको देंगे बोल्ड लुक

बोल्ड कलर्स

soft lip colors

हम कई बार मेकअप करने के लिए लुक सोचे समझे बिना बोल्ड और डार्क कलर्स का इस्तेमाल कर लेते हैं। बता दें कि अगर आप नेचुरल लुक वाला मेकअप कर रही हैं तो बोल्ड और डार्क कलर्स का चुनाव बिल्कुल भी न करें। बोल्ड और डार्क कलर्स का चुनाव करने से आपका मेकअप नेचुरल नजर नहीं आएगा बल्कि हैवी नजर आएगा।

अगर आपको नेचुरल मेकअप करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP