जानें आपके मेकअप किट के लिए क्यों जरूरी है लिप और चीक टिंट

इन दिनों लिप और चीक टिंट का क्रेज देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं लिप और चीक टिंट आपके मेकअप किट का हिस्सा क्यों होना चाहिए। 

 
  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-22, 17:48 IST
cheek tint in your makeup kit

इन दिनों मिनिमल मेकअप लुक का काफी ट्रेंड है। लाइट मेकअप के लिए महिलाएं लिप और चीक टिंट को बेहद पसंद कर रही हैं। टिंट एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपना मेकअप लुक कंप्लीट कर सकती हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप 10 मिनट में रेडी हो सकती हैं। जिन महिलाओं को लाइट मेकअप पसंद हैं उनके लिए टिंट एक बेहतर ऑप्शन है। नेचुरल लुक के लिए लिप्स, चीकबोन्स और आंखों पर टिंट लगाएं। फिर मस्कारा लगाकर अपना मेकअप कंप्लीट करें। बस 5 से 10 मिनट में आप रेडी हो जाएंगी।

लिप और चीक टिंट OTT मेकअप के मुकाबले बहुत ही लाइट होते हैं। इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है और यह फेस पर बहुत हल्का लगता है। टिंट को कई तरह से उपयोग किया जा सकता है। क्या आप जानना चाहती हैं कि लिप और चीक टिंट आपके मेकअप किट का हिस्सा क्यों होना चाहिए, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

टिंट को कई तरह से यूज किया जा सकता है

cheek tint in your makeup kit ()

लिप और चीक टिंट को कई तरह से यूज किया जा सकता है। टिंट का इस्तेमाल गालों, होंठों और आईलिड्स पर किया जाता है। टिंट को यूज करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है आप अपनी उंगलियों की मदद से टिंट को फेस पर लगा सकती हैं।

कम बजट में करें मेकअप

लिप और चीक टिंट को कई तरह से यूज किया जाता है जिससे यह बहुत ही किफायती होते हैं। लिप और चीक टिंट लेने के बाद आपको लिपस्टिक, ब्लश और आई मेकअप के लिए अलग अलग प्रोडक्ट लेने की जरूरत नहीं होगी। इसलिए लिप और चीक टिंट काफी सस्ता पड़ता है।

आसानी से किया जा सकता है कैरी

लिप और चीक टिंट छोटे से कंटेनर या फिर बोतल में आते हैं जिसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। टिंट को फेस पर लगाने के लिए किसी भी तरह के मेकअप ब्रश की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे आप अपने बैग में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःहोंठों पर लिप टिंट लगाने से पहले जान लें ये बातें

केमिकल फ्री

cheek tint in your makeup kit ()

लिप और चीक टिंट को नेचुरल चीजों से बनाया जाता है जिससे त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होता है। टिंट अलग-अलग फॉर्मुलेशन में आते हैं तो आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार जेल, क्रीम और लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःअपने मूड के हिसाब से लगाएं ये लिपस्टिक शेड्स

स्किन टाइप के अनुसार करें यूज

इन दिनों महिलाओं के बीच लिप और चीक टिंट का क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में बाजार में आपको स्किन टाइप के अनुसार लिप और चीक टिंट आसानी से मिल जाएंगे। वहीं आपको टिंट में कई अलग-अलग शेड्स भी मिल जाएंगे। नेचुरल ब्यूटी के लिए आप अपनी स्किन टोन के अनुसार टिंट का यूज करें। इससे आपको नेचुरल लुक मिलेगा।

Recommended Video

लिप और चीक टिंट का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • फटे लिप्स पर टिंट लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे लिप्स ड्राई हो सकते हैं। टिंट लगाने से पहले अपने होंठों को स्क्रब करें इससे आपके लिप्स सॉफ्ट नजर आएंगे।
  • टिंट लगाने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है लेकिन पैची लुक से बचने के लिए आप स्पंज का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • टिंट लगाने से पहले अपने लिप्स पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, इससे आपके होंठों की नमी बनी रहेगी।
  • गालों पर टिंट का यूज करने से पहले गालों पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
लिप और चीक टिंट प्राकृतिक चीजों से बनाया जाता है जिससे त्वचा को नुकसान नहीं होता है। टिंट का इस्तेमाल अपनी स्किन टोन के अनुसार करें। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए हर‍जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP