बालों में मेहंदी लगाने से पहले एक्सपर्ट की बताई गई ये 3 बातों का रखें ध्यान

 बालों को काला करने के लिए हम मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसको लगाने से पहले एक्सपर्ट की बताई गई बातों पर ध्यान जरूर दें।

Tips in your mind while applying mehndi

आजकल बाजार में बालों को काला करने के लिए कई तरह की डाई आती हैं, जिसका इस्तेमाल करके हम अपने बालों को इंस्टेंट कलर कर सकते हैं। कई सारे लोग पार्लर जाकर अपने बालों को कलर भी कराते हैं। लेकिन कुछ ऐसे हैं जो आज भी अपने बालों में मेहंदी को अप्लाई करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बाल हेल्दी रहते हैं और झड़ते भी नहीं है।

लेकिन जरूरी नहीं कि मेहंदी आपके बालों के लिए बेहतर हो। कई बार इसके इस्तेमाल से आपके बालों में अलग-अलग तरह की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डॉ मानसी वोहरा के बताए गए टिप्स का ध्यान रखना चाहिए। ये एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जो अक्सर ऐसी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। आप भी इनके बताए गए टिप्स पर जरूर ध्यान दें।

मेहंदी लगाने से पहले जरूर करें पेच टेस्ट

Mehndi

ऐसा जरूरी नहीं की बालों में मेहंदी अप्लाई करने से हेल्दी रहते हैं। इससे आपको स्किन रिएक्शन भी हो सकता है जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं साथ ही बालों में एलर्जी हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप कोई भी मेहंदी को अप्लाई करें तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। इससे आप हेयर में होने वाली परेशानी से बचेंगे। साथ ही आपके बाल भी हेल्दी रहेंगे।

ड्राई बालों में न करें मेहंदी अप्लाई

अगर आपके बाल ड्राई हैं तो सीधे तौर पर इसे बालों में अप्लाई न करें। इससे बाल और ज्यादा ड्राई नजर आएंगे। साथ ही कलर भी अच्छा (मेहंदी लगाने के तरीके) नहीं चढ़ेगा। इसके लिए आप सबसे पहले बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करें फिर अपने बालों में अप्लाई करें। इससे आपके बाल ड्राई नहीं होंगे। साथ ही आपको मेहंदी लगाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: मेहंदी में मिलाएं ये चीजें,बालों में आएगा अच्छा रंग

एक ही ब्रांड की मेहंदी का करें इस्तेमाल

Mehndi on hair

अक्सर हम ऐसी गलती कर जाते हैं कि एक पैकेट के साथ दूसरे ब्रांड की पैकेट वाली मेहंदी को मिलाकर बालों में अप्लाई (ड्राई बालों के लिए टिप्स) कर लेते हैं। लेकिन ऐसी गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। इससे आपके बाल ड्राई हो जाएंगे। साथ ही आपको एलर्जी भी हो सकती है। क्योंकि आपको नहीं पता है कि वो मेहंदी आपके बालों को सूट करेगी या नहीं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों में लगी मेहंदी को कभी भी ड्रायर की मदद से न सूखाएं।
  • मेहंदी अप्लाई महीने में 1 बार ही करें ज्यादा न करें।
  • इसे अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

आप डॉ. मानसी के बताए गए इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपक बाल हेल्दी नजर आएंगे। आप इनकी इंस्टाग्राम वीडियो को देखकर भी चीजों को अप्लाई कर सकती हैं।

नोट: किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP