Naturally Black Hair: मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, सफेद बाल होंगे नेचुरली ब्लैक

बालों को काला करने के लिए हम अलग-अलग तरह के डाई कलर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि कम समय में हमारे सफेद बाल काले हो जाएं। इसके लिए आप मेहंदी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Use mehndi for gray hair

Black Hair: आजकल हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनको इस्तेमाल करने में हमें समय भी कम लगता है साथ ही आसानी से इन्हें लगाया जा सकता है। इन प्रोडक्ट के लिए हमें किसी भी चीज को पीसकर या फिर बाहर से जाकर लगाने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन्हें लगाने के बाद भी बाल कुछ ही दिनों के लिए ब्लैक नजर आते हैं फिर से व्हाइट हो जाते हैं। ऐसे में जरूरत है आपको बालों में मेहंदी अप्लाई करनी चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपके बाल नेचुरली ब्लैक नजर आएंगे, साथ ही बालों में इसका रंग भी काफी दिनों तक टिका रहेगा।

मेहंदी में मिलाकर लगाएं शिकाकाई (How To Mix Mehndi with Shikakai)

Shikakai For hair colour

अगर आप बालों को नेचुली ब्लैक करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको मेहंदी के साथ शिकाकाई मिलाकर जरूर लगाना चाहिए। इसको लगाने से आपके सफेद बालों की समस्या कम हो जाएगी। इसी के साथ आपके बाल नेचुली ब्लैक और शाइनी नजर आएंगे।

इस तरह करें मेहंदी के साथ शिकाकाई का इस्तेमाल (How To Use Shikakai With Mehndi)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको 1/2 कटोरी मेहंदी पाउडर लेना है।
  • फिर इसमें शिकाकाई (बालों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें शिकाकाई का इस्तेमाल) को पीसकर पाउडर बनाकर एड करना है।
  • आप चाहे तो इसमें आंवला और रीढा को एड कर सकती हैं।
  • इसके बाद पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार करना है।
  • फिर इसे अपने बालों में ब्रश की मदद से लगाना है।
  • अब इसे 1 घंटे के लिए बालों में सूखने के लिए छोड़ देना है।
  • इसके बाद शैंपू लगाकर बालों को साफ कर लेना है।
  • इस तरीके से आपके बाल नैचुरली ब्लैक भी हो जाएंगे, साथ ही शाइनी भी लगेंगे।

चाय और मेहंदी का करें इस्तेमाल ( Tea and Mehndi for Gray Hair)

Tea add mehndi for black hair

अगर आपको कम समय में बालों को काला करना है तो इसके लिए आप मेहंदी के साथ चाय का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल नेचुरली ब्लैक नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Long Hair Tips: बालों की ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं Henna Hair Mask

ऐसे करें मेहंदी के साथ चाय का इस्तेमाल (How To Use Tea With Mehndi)

  • इसके लिए सबसे पहले टी-बैग को पानी के बर्तन में डालकर उबाल लें।
  • फिर एक कटोरी में मेहंदी (बालों में मेहंदी की पत्तियों का इस्तेमाल) एड करें और इसमें चाय के पानी को डालें।
  • अब इसका पेस्ट रेडी कर लें।
  • इसके बाद ब्रश लें और इसे अपने बालों में अप्लाई करें।
  • फिर 1 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  • मेहंदी सूखने के बाद आप अपने बालों को शैंपू से साफ कर लें।
  • इसके बाद इसमें किसी भी तरह का प्रोडक्ट को अप्लाई न करें।
  • इसका इस्तेमाल महीने में 1 बार करें आपके बाल नेचुरली ब्लैक दिखने लगेंगे।

इस तरीके से आप मेहंदी में इन चीजों को मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बालों का कलर भी ब्लैक हो जाएगा साथ ही नेचुरली शाइनी भी दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें: बालों से लेकर हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए घर पर बनाएं हिना पाउडर

नोट-इसके लिए आप चाहे तो अपने एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मेहंदी बालों के लिए क्या अच्छी होती है?

    इसके इस्तेमाल से बालों में शाइनी आती है साथ ही वो काले और घने नजर आते हैं।