बालों की ग्रोथ से लेकर शाइन लाने तक के लिए शिकाकाई आएगी काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल

बालों की देखभाल करने के लिए आप शिकाकाई का कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि बालों की शाइन वापस आने से लेकर हेयर ग्रोथ तक के लिए शिकाकाई बेहद फायदेमंद होता है।

how to take care of hair using shikakai in hindi

घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए हम अक्सर कोई न कोई हेयर केयर ट्रीटमेंट करवाते रहते हैं। वहीं इन ट्रीटमेंट के दौरान इस्तेमाल किए गये प्रोडक्ट्स में न जाने कितने ही तरह का केमिकल मौजूद होता है, जो आपके बालों से शाइन को छीन सकता है और ड्राईनेस को बढ़ाकर इन्हें बेजान बना सकता है।

बता दें कि बालों की देखभाल करने के लिए शिकाकाई बेहद फायदेमंद होती है और इसे कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं शिकाकाई की मदद से बना एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपके बालों की खोई हुई चमक को वापस लाने में मदद करेगा। साथ ही इन हेयर केयर ट्रीटमेंट में बर्बाद होने वाले पैसे भी बचाने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री

shikakai for hair

  • शिकाकाई
  • कैस्टर ऑयल

शिकाकाई के फायदे

  • बालों के झड़ने से लेकर ड्राईनेस को कम करने तक में शिकाकाई बेहद फायदेमंद होता है।
  • दो मुंहे बालों की समस्या को भी कम करने में बेहद मददगार साबित होता है।
  • बालों की खोई हुई शाइन को वापस लाने में शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैस्टर ऑयल के फायदे

  • कैस्टर ऑयल में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड, राइसोनालिक एसिड मौजूद होता है, जो कि एक humectant है।
  • यह ह्युमैकटंटलिप्स पर मॉइस्चर को लॉक करता है।
  • ह्युमैकटंट उसे कहते हैं जो मॉइस्चर को लॉक रखता है।
  • कैस्टर ऑयल में मौजूद तत्व बालों की बाहरी लेयर में जाकर हाइड्रेशन प्रदान करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें :बालों के लिए वरदान है तुलसी, ज्यादा लाभ पाने के लिए ऐसे आजमाएं

कैसे करें इस्तेमाल?

hair care

  • बालों में शिकाकाई लगाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में शिकाकाई पाउडर को डालें।
  • इसमें आप 2 से 3 चम्मच कैस्टर ऑयल को मिलाएं।
  • इन दोनों चीजों को मिक्स करके बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगायें।
  • बालों में करीब 2 घंटों तक इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी की मदद से बालों को धो लें।
  • शैम्पू और कंडीशनर की मदद से बालों को धोएं।
  • बालों को सुखाने के बाद आपको हल्का-फुल्का बदलाव नजर आने लगेगा।
  • इस नुस्खे का हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से आपके बाल कुछ ही दिन में घने और लंबे नजर आएंगे।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको बालों की देखभाल करने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP