Hair problem: बालों में अक्सर कई तरह की समस्याएं देखी जाती हैं। जैसे बालों का झड़ना, दो मुंहे बाल, ऑयली स्कैल्प, ड्राई हेयर और डैड्रफ। ये समस्याएं ज्यादातर हर महिलाओं को होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए हम मार्केट में मिलने वाले डैंड्रफ फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी हमारे बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर नहीं होती है। ऐसे में हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे। जिसे ट्राई करके आप अपने बालों से हमेशा के लिए डैंड्रफ दूर कर सकती हैं।
डैंड्रफ के लिए घरेलू नुस्खों को करें ट्राई (How Can Stop Dandruff Permanently)
अगर आप डैंड्रफ फ्री बाल चाहती हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट हैं घरेलू तरीके। इनके इस्तेमाल से आपके बालों में कभी डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी। इसके लिए आप एप्पल साइडर विनेगर और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बालों में कभी भी डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी। ये सारी चीजें आपको घर पर आसानी से मिल जाएंगी। बस आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना है और डेली रूटीन में इन्हें शामिल करना है। इसके बाद कभी भी आपके बाल गंदे और सफेद नजर नहीं आएंगे।
एंटी-डैंड्रफ शैंपू का करें इस्तेमाल ( How To Treat Dandruff)
अगर आपको बालों में ज्यादा डैंड्रफ दिखाई देता है तो इसके लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इसके इस्तेमाल से आपके बालों में मौजूद डैंड्रफ कम हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पाइरिथियोन जिंक और सैलिसिलिक एसिड जैसे गुण होते हैं जो डैंड्रफ को बढ़ने से रोकते हैं। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए करना चाहिए। आप इन्हें बाजार से जाकर खरीद सकती हैं और बालों में अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या
स्कैल्प की हाइजीन का रखें ध्यान (How Do You Take Care Of Your Scalp)
बाल तभी अच्छे और सुंदर दिखाई देते हैं जब हम स्कैल्प का ध्यान रखते हैं। क्योंकि इन्हें भी पोषण की जरूरत होती है। इसलिए कोशिश करें कि स्कैल्प को गंदा ना छोड़े। समय-समय पर अपने बालों को साफ (स्कैल्प को साफ रखने के घरेलू उपाय) करें साथ ही हेयर केयर रूटीन को फॉलो करें। ऐसा करने से आपको कभी भी डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी। साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: चमकदार बाल पाने के लिए अपनाएं ये हेयरकेयर टिप्स
इन तरीकों को ट्राई करें और अपने बालों से डैंड्रफ की समस्या को दूर करें। इसके बाद आपके बाल हेल्दी और घने लगेंगे।
नोट-इसके लिए आप चाहे तो अपने एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों