त्वचा का ख्याल रखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। ऐसे में हमें मौसम का भी खासतौर से ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। बदलते मौसम में अब गर्मी के बाद सर्दी शुरू हो चुकी है। सर्दी के मौसम में अक्सर त्वचा में ड्राईनेस बढ़ जाती है और स्किन रुखी होने लगती है।
ड्राई स्किन है तो कुछ बातों का खासतौर से हमें ख्याल भी रखना जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान न होने पाए। साथ ही, बताएंगे त्वचा का ख्याल रखने के आसान तरीके-
किस तरह के पानी से चेहरे को धोना चाहिए?
चेहरे को साफ करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन सर्दी के मौसम में अक्सर हम नहाने से लेकर मुंह धोने के लिए हम गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि गर्म पानी त्वचा को और भी ज्यादा ड्राई कर सकता है। त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप नार्मल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। यह त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
किस तरह के स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनें?
आजकल मार्केट में कई तरह के केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन त्वचा का ख्याल रखने के लिए नेचुरल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। नेचुरल में आपको काफी ब्रांड्स के अलावा घरेलू चीजें भी देखने को मिल जाएंगी। इसके लिए आप गुलाब जल, बेसन, मुल्तानी मिट्टी, चन्दन पाउडर जैसी कई चीजें मिल जाएंगी।
आखिर हफ्ते में कितनी बार चेहरे पर स्क्रबिंग करें?
सर्दी के मौसम में पहले ही त्वचा ड्राई होती है और ऐसे में त्वचा का ख्याल रखने और पोर्स को साफ करने के लिए हम अक्सर फेस पर स्क्रब करते हैं, लेकिन बार-बार सर्दी के मौसम में चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल करने से त्वचा और भी ज्यादा ड्राई हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम ही फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें और फेस मास्क को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
इसे भी पढ़ें:बदलते मौसम में ये 3 चीजें रखेंगी आपकी त्वचा का सही तरीके से ख्याल, चेहरा दिखेगा खूबसूरत
अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों