ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी कभी ना कभी करते ही हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए हम पार्लर जाना अधिक पसंद करते हैं, जबकि अगर आप चाहें तो खुद अपनी किचन में ही इस समस्या का इलाज ढूंढ सकते हैं। जी हां, ब्लैकहेड्स हटाने के लिए मसूर दाल काफी लाभदायक साबित हो सकती है।
मसूर दाल एक नेचुरल एक्सफोलिएंट की तरह काम करती है। यह स्किन से डेड स्किन सेल्स और अशुद्धियों को धीरे-धीरे साफ़ करती है। यह पोर्स को ओपन अप करने में मदद करती है, जो ब्लैकहेड्स को रोकने और हटाने के लिए ज़रूरी है। इसके अलावा, मसूर दाल स्किन से अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करते हैं। जिससे ब्लैकहेड्स की संभावना काफी कम हो जाती है। इतना ही नहीं, स्किन पर मसूर दाल का उपयोग करने से पोर्स को टाइटन करने में मदद मिल सकती है, जिससे ब्लैकहेड्स के दोबारा उभरने की संभावना कम हो जाती है। आप मसूर दाल को बतौर स्क्रब अपनी स्किन पर अप्लाई करें और ब्लैकहेड्स से निजात पाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मसूर दाल की मदद से बनने वाले कुछ स्क्रब के बारे में ही बता रहे हैं, जो ब्लैकहेड्स को दूर करने में सहायक है-
शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासे और ब्लैकहेड्स को रोकने में मदद करते हैं, जबकि मसूर दाल त्वचा को एक्सफोलिएट करती है, जिससे स्किन अधिक स्मूथ व क्लीन नजर आती है।
ओटमील अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है, जिससे यह ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एकदम सही है। मसूर दाल के साथ मिलकर यह स्क्रब स्किन को एक्सफोलिएट करने, ब्लैकहेड्स हटाने और स्किन को गहराई से क्लीन करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: मसूर दाल के इन ज्योतिष उपायों को आजमाएं, कर्ज से मिल सकती है मुक्ति
यह स्क्रब ब्लैकहेड्स को साफ़ करने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट भी करता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करता है, जबकि मसूर दाल एक जेंटल स्क्रब की तरह काम करता है।
यह भी पढ़ें: आपकी खूबसूरती के लिए वरदान है मसूर दाल से बने ये 3 फेस पैक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।