(masoor dal astro remedies) रसोईघर में कई प्रकार के अनाज मौजूद हैं। जिनकी मदद से अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाएं जाते हैं। जो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं। इन्हीं व्यंजन में दाल भी शामिल है। दाल जितना खाने में स्वादिष्ट होता है, ठीक वैसे ही दाल स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसके साथ ही ज्योतिष में दाल अहम भूमिका निभाती है। बात करें मसूर दाल की, तो ये खाने के साथ-साथ ग्रहदोष के निवारण के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मसूर की दाल के ज्योतिष उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिसे करने से व्यक्ति को कर्ज से छुटकारा मिल सकता है और उसके जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर हो सकती है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से मसूर दाल के ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान (हनुमान जी मंत्र) जी को समर्पित है। इसलिए इस दिन मंगलदोष से छुटकारा पाने के लिए उपाय करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन मसूर दाल का दा करने से लाभ हो सकता है और जीवन में आ रही परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।
अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है, तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर मसूर की दाल जरूर चढ़ाएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है और कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही भाग्य में भी वृद्धि होती है।
इसे जरूर पढ़ें - उड़द की दाल के करें ज्योतिष उपाय, बन सकते हैं बिगड़े काम
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी करियर में सफलता नहीं मिल रही है, तो लाल कपड़े में मसूर दाल, चंदन, फूल और मिठाई को बांधकर नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने आपके सभी काम मंगल होंगे और करियर में सफलता की प्राप्ति होगी।
इसे जरूर पढ़ें - व्यापार में आ रही हैं बाधाएं तो ज्योतिष के ये उपाय आजमाएं
अगर आपकी कुंडली में शनिदोष है, तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में मसूर दाल अर्पित करें और शनिदेव को भी चढ़ाएं। इससे आपको लाभ हो सकता है और आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।
रविवार (रविवार मंत्र) के दिन गुड़, गेहूं, तांबा के साथ मसूर दाल का दान जरूर करें। इससे आपको लाभ हो सकता है। साथ ही रोग-दोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
मसूर दाल के इन ज्योतिष उपायों को करें और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।