स्किन टाइप के अनुसार त्वचा की देखभाल की जाती है। स्किन नॉर्मल से लेकर ऑयली होती है। सर्दी के मौसम में स्किन ड्राई होने लगती है। अगर आपकी त्वचा भी रूखी है, तो आपको पता होना चाहिए कि स्किन पर कैसे प्रोडक्ट्स का उपयोग करना है?
त्वचा के लिए कौन-सी चीजें सही हैं और नहीं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ड्राई स्किन की केयर कैसे करनी है। साथ ही, किन चीजों के उपयोग से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
ड्राई स्किन के लिए किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको त्वचा पर किसी भी प्रोडक्ट के उपयोग से पहले उस पर लिखी जानकारी पढ़नी चाहिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि प्रोडक्ट में किन चीजों को इस्तेमाल किया गया है। ड्राई स्किन के लिए अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन बढ़ सकता है। स्किन फ्लैकी होने लगती है।
हालांकि, अल्कोहल त्वचा में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है। इसलिए ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका उपयोग किया जाता है। लेकिन यह ड्राई और ऑयली, दोनों प्रकार की त्वचा के लिए सही नहीं है।
अल्कोहल के भी कई प्रकार होते हैं। इनमें एसडी अल्कोहल, इसोप्रोपाइल अल्कोहल और डिनेचर्ड अल्कोहल शामिल हैं। ये सभी एसिड स्किन के लिए हार्श होते हैं।
ड्राई स्किन को ओवर एक्सफोलिएट क्यों नहीं करना चाहिए?
स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है, ताकि त्वचा पर मौजूद डेड स्किन रिमूव हो जाए। ऑयली से लेकर नॉर्मल स्किन को स्क्रब किया जाता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि त्वचा को कितनी बार और कैसे स्क्रब करना है।
ड्राई स्किन को ज्यादा स्क्रब करने से त्वचा रूखी हो जाती है। स्किन डैमेज भी हो जाती है। रूखी त्वचा को हफ्ते में केवल एक बार एक्सफोलिएट करना चाहिए। इससे ज्यादा बार स्क्रब करने से स्किन खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:ड्राई स्किन की देखभाल के लिए इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल
ड्राई स्किन पर हार्श क्लींजर का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए?
रोजाना स्किन को क्लींज करना चाहिए, ताकि चेहरे पर मौजूद गंदगी और धूल साफ हो जाए। त्वचा को साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है। फेस वॉश करने के बाद स्किन खींची-खींची महसूस होती है। कई बार खुजली भी होने लगती है। इसलिए खासतौर पर अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो चेहरे पर माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें।
हार्श क्लींजर में सैलिसिलिक एसिड, अल्कोहल और फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है। ये चीजें त्वचा का रूखापन बढ़ाती हैं। इसलिए ड्राई स्किन पर हार्श क्लींजर का उपयोग करने से बचें। आपको एलोवेरा, गुलाब जल और शहद जैसी नेचुरल चीजों से बने फेस क्लींजर का उपयोग करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:ड्राई स्किन को साफ और मॉइश्चराइज रखने के लिए इन होममेड क्लींजर का करें इस्तेमाल
फ्रेगरेंस प्रोडक्ट्स क्यों होते हैं ड्राई स्किन के लिए नुकसानदायक
खुशबू भला किसे नहीं पसंद? स्किन केयर प्रोडक्ट्स में फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर लोग खुशबू वाले प्रोडक्ट्स ही खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह स्किन के लिए कितने नुकसानदायक है?आर्टिफिशियल खुशबू के कारण ड्राई स्किन ट्रिगर होती है। इसके कारण आप एक्जिमा की परेशानी हो जाती है।
ड्राई स्किन केयर टिप्स
- अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो चेहरे को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी के उपयोग से त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है, क्योंकि गर्म पानी स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ देता है।
- ड्राई स्किन पर जेल बेस्ड चीजों का इस्तेमाल करें। जेल बेस्ड चीजें स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करती हैं।
- ड्राई स्किन को हेल्दी रखने के लिए सीटीएम प्रोसीजर फॉलो करें। रोजाना त्वचा को क्लींज करें। चेहरे पर टोनर लगाने के बाद मॉइश्चर करें।
ड्राई स्किन पर इन चीजों का उपयोग करने से बचें ।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों