herzindagi
How to remove tanning with fruits

टैन रिमूविंग में मदद करेंगे ये फ्रूट फेस मास्क

अगर टैनिंग के कारण आपकी स्किन डल नजर आ रही है तो आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन फ्रूट फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-14, 11:06 IST

स्किन की केयर करने के लिए जरूरी होता है उसे टैनिंग से बचाना। आमतौर पर, महिलाएं सूरज की हार्श किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कभी-कभी लंबे समय तक बाहर रहने के कारण या फिर सनस्क्रीन को रिअप्लाई ना करने के कारण टैनिंग हो जाती है। जिसके कारण स्किन डल व पैची नजर आती है।

टैनिंग होने के कारण स्किन टोन भी अलग-अलग नजर आती है। ऐसे में महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। जिनमें उनके काफी सारा पैसा यूं ही खर्च हो जाता है। साथ ही, कई बार इन ट्रीटमेंट के दौरान कुछ केमिकल्स स्किन पर रिएक्ट करते हैं, जिससे स्किन को नुकसान होता है। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन की महिलाओं के लिए स्किन ट्रीटमेंट विपरीत भी काम कर सकता है।

ऐसे में टैनिंग रिमूव करने के लिए फलों का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप टैनिंग को रिमूव करने के लिए किन फ्रूट फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं-

Tanning and Fruits

इसे जरूर पढ़ें- नहाने से 5 मिनट पहले लगाएं ये चीज़ रंग होगा साफ और स्किन से दूर होंगी झुर्रियां

पपीते और ऑरेंज जूस का पैक

इस फेस पैक को टैन रिमूविंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस फेस पैक को हर स्किन टाइप की महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं।

orange pack for tanning issues

आवश्यक सामग्री

  • एक पपीते का टुकड़ा
  • दो चम्मच ऑरेंज जूस

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले आप पका हुआ पपीता लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब आप उसमें थोड़ा सा ऑरेंज जूस मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करने के बाद इस पैक को लगाएं।
  • करीबन आधे घंटे के लिए इसे छोड़ दें।
  • अंत में, हल्का-हल्का मसाज करते हुए इसे निकालें।
  • संतरे का रस और दही का फेस पैक

संतरे का फेस पैक

संतरा स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो मेलेनिन उत्पादन को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, दही आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ इसकी इलास्टिसिटी को बढ़ा सकता है।

आवश्यक सामग्री

इस्तेमाल करने का तरीका

  • संतरे का रस और दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब अपने चेहरे को क्लीन करें और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे लगभग आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, इसे पानी से धो लें।

स्ट्रॉबेरी और मलाई से बनाएं फेस पैक

यह फेस पैक ना केवल टैनिंग रिमूव करने में मदद करता है, बल्कि इससे स्किन कॉम्पलेक्शन को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती हे। साथ ही, इससे काले धब्बे, झाईयों के साथ-साथ पिगमेंटेशन भी कम होती है।

strawberry pack for tanning issues

आवश्यक सामग्री

  • चार-पांच स्ट्रॉबेरी
  • दो बड़े चम्मच दूध की मलाई

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले स्ट्रॉबेरी लें और उन्हें क्रश कर लें।
  • अब इसमें दो बड़े चम्मच दूध की मलाई डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे लगभग 20-30 मिनट तक रहने दें।
  • अब, इसे ठंडे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए एक्सपर्ट की बताई ये 3 टिप्स करें फॉलो

पपीता और शहद से बनाएं मास्क

अगर आपकी स्किन रूखी हैं तो यह टैन रिमूविंग फेस मास्क आपके बेहद काम आएगा। जहां पपीता रोम छिद्रों को खोलता है, वहीं शहद एक प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। साथ ही, शहद त्वचा को सन डैमेज से बचाने में भी मदद कर सकता है। इसलिए, इस पैक से आपकी स्किन को एक नेचुरल प्रोटेक्ट भी मिलता है।

issues with tanning milk and strawberry pack

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच पपीते का गूदा
  • 1 बड़ा चम्मच शहद

इस्तेमाल करने का तरीका

  • एक बाउल में पपीते को मैश करें और उसमें शहद मिक्स करें।
  • अब इससे एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करके इस पैक को स्किन पर लगाएं।
  • करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें।
  • अंत में, आप हल्की मसाज करते हुए पानी की मदद से चेहरे को धो लें।

तो अब आप भी टैनिंग से परेशान ना हो, बल्कि इन फ्रूट फेस मास्क की मदद से अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।