हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। अपने पहले धारावाहिक में एक आदर्श बहू से लेकर बड़े परदे पर स्टाइल डीवा के रूप में हिना के कई शेड्स ने फैन्स को काफी इंप्रेस किया। वैसे हिना सिर्फ अपने आउटफिट से ही सबको हैरान नहीं करतीं, बल्कि उनका मेकअप व हेयरस्टाइलिंग गेम भी काफी हाई होता है। इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर में अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हिना अपने हेयरस्टाइल पर भी खासा ध्यान देती हैं।
रेड कार्पेट पर भी उनके हेयरस्टाइल का एक अलग ही जलवा देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप समर्स में अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान के इन हेयरस्टाइल्स से आईडियाज ले सकती हैं-
स्लीक लो पोनीटेल लुक
एक्ट्रेस हिना खान का यह हेयरस्टाइल सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश है। इस लुक में हिना ने स्लीक लो पोनीटेल बनाया है। इस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बालों की सेंटर पार्टिंग करें।
इसे भी पढ़ें:हाई पोनीटेल बनाने में होती है परेशानी तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह बनाएं लो पोनीटेल
इसके बाद आप पीछे से बालों को बांधकर लो पोनीटेल लुक बनाएं। अगर आप एक स्लीक लुक चाहती हैं तो ऐसे में बालों से पोनीटेल बनाने से पहले हेयर्स को स्ट्रेट करें। आप इस हेयरस्टाइल को इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर यहां तक कि ऑफिस लुक में भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
डच ब्रेड लुक
हिना खान का यह हेयरस्टाइल बेहद ही यूनिक है और अगर आप एक इस बार अपने लुक में एक एक्सपेरिमेंट चाहती हैं तो ऐसे में डच ब्रेड लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। अब टेल कॉम्ब की मदद से टॉप फ्रंट हेयर्स के सेक्शन करें। इस तरह आप बालों के फ्रंट से पांच सेक्शन करें और हर सेक्शन को सेक्शन क्लिप की मदद से सिक्योर करें।
अब एक-एक सेक्शन लेकर बालों से डच ब्रेड बनाती जाएं और फिर ब्रेड को रबर की मदद से सिक्योर करें। इस तरह आप अपने क्राउन एरिया के हेयर्स से पांच डच ब्रेड तैयार कर सकती हैं। इसके बाद बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए आप बालों की लेंथ को हेयर कर्लर की मदद से कर्ल कर सकती हैं। आखिरी में आप हेयर स्प्रे की मदद से अपने हेयरस्टाइल को सेट करें।
हाफ बन लुक
समर्स में हेयर्स को मैनेज करने में परेशानी होती है। ऐसे में आप हिना खान की तरह हाफ बन लुक बना सकती हैं। इसे केजुअल से लेकर पार्टी में रिक्रिएट किया जा सकता है। हिना खान के इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके फ्रंट से मिडिल पार्टिंग करें।
इसे भी पढ़ें:पार्टी में दिखना है परफेक्ट, मिनटों में बनाएं यह हेयरस्टाइल
इसके बाद आप क्राउन एरिया से बैक कॉम्बिंग करके उसे हल्का पफ लुक दें। अब आप हाफ हेयर्स को लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और बन बनाकर हेयर पिन की मदद से इसे सिक्योर करें। इसके बाद आप फ्रंट से थोड़े बालों के फ्रिज़ बाहर निकालें और बस आप पार्टी के लिए रेडी हैं।
लो बन लुक
यह एक सिंपल हेयरस्टाइल है, लेकिन समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपको समर में बहुत अधिक गर्मी लगती है तो ऐसे में आप हिना खान के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले अपने बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद आप सारे बालों को पीछे ले जाकर ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं (बन हेयरस्टाइल ट्रिक्स) और रबर या जूड़ा पिन की मदद से सिक्योर करें। आप इस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट करते हुए कई वैरायटीज कर सकती हैं। बस आप लो बन की जगह हाई बन बना सकती हैं या फिर लूप्ड बन भी बनाया जा सकता है।
Recommended Video
तो आपको हिना खान का कौन सा हेयरस्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों