यह तो हम सभी जानती हैं कि हेयरस्टाइल का पूरे लुक को बदलने में एक अहम् रोल होता है। भले ही आप बॉलीवुड दीवाज की तरह-तरह महंगे-महंगे कपड़े पहनकर खुद को स्टाइल ना कर पाएं। लेकिन अगर आप एक अच्छा हेयरस्टाइल बनाती हैं तो ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह पर आप हर दिन एक न्यू लुक पा सकती हैं।
कई लड़कियों को लगता है कि स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी या फिर अगर बहुत अधिक हेयरस्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना आता तो वह केवल एक ही स्टाइल में खुद को समेट लेती हैं। जिसके कारण वह चाहकर भी अपने लुक में वैरिएशन क्रिएट नहीं कर पातीं। अगर आपका नाम भी ऐसी ही लड़कियों में हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें-शादियों के सीजन में ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड ये आकर्षक हेयरस्टाइल
आज हम आपको कुछ ऐसे हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे कोई भी लड़की आसानी से बना सकती है और इससे वह काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
पफ लुक
यह हेयरस्टाइल बेहद ही आसान है, लेकिन दिखने में काफी अच्छा लगता है। आप इस हाफ अप एंड हाफ डाउन हेयरस्टाइल को घर से लेकर डिनर डेट पर बनाकर खूबसूरत दिख सकती हैं। इसे बनाने के लिए पहले आप बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें।
अब बालों की मिडिल पार्टिंग करें और क्राउन एरिया से थोड़े बाल लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और बैक कॉम्बिंग के जरिए पफ लुक बनाएं। अब आप इसे पिन की मदद से फिक्स करें। बाकी बचे बालों को ऐसे ही ओपन रहने दें। यह लुक भले ही सिपंल है, लेकिन इसे बनाने के बाद आपको निराशा नहीं होगी।
हाई पफ विद कर्ल्स
अगर आप किसी पार्टी में या किसी की वेडिंग में जा रही हैं तो इस हाफ अप एंड हाफ डाउन को ट्राई करें। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करें और फिर आप सिर से बालों को बैक कॉम्ब करते हुए हाई पफ बनाएं। इसे आप पिन्स की मदद से फिक्स करें। इसके बाद आप कर्लर की मदद से नीचे से बालों को कर्ल करें। आपका हेयरस्टाइल रेडी है।
बन लुक
यह एक ऐसा हाफ अप एंड हाफ डाउन हेयरस्टाइल है, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में है और कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर बॉलीवुड दीवाज इस हेयरस्टाइल को काफी पसंद करती हैं। इसके लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करें और फिर फ्रंट से बाल लेकर उसे पीछे की तरफ ले जाएं और फिर उससे एक सिंपल बन बनाएं और बॉब पिन या रबर की मदद से इसे फिक्स करें। बाकी बचे बालों को ऐसे ही ओपन रहने दें।
इसे जरूर पढ़ें-अगर आपके बाल हैं छोटे, तो शादी के दिन ट्राई करें यह हेयरस्टाइल
पोनीटेल स्टाइल
अगर आप अपने लुक में थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण की तरह यह हेयरस्टाइल बनाकर देखें। इस लुक में पहले दीपिका ने सारे बालों को लेकर पोनीटे बनाया। इसके बाद थोड़े से बाल लेकर उससे बन बनाया और बचे हुए बालों को पोनीटेल के उपर रैप किया और पिन की मदद से फिक्स किया। यह एक यूनिक हेयरस्टाइल है, लेकिन अगर आप अपना लुक पूरी तरह चेंज करना चाहती हैं तो एक बार इस हेयरस्टाइल को बनाकर देखें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों