लंबे बाल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आप चाहें उन्हें खुला रखें या फिर किसी तरह का हेयरस्टाइल बनाएं, लंबे बाल हर तरह से अच्छे लगते हैं। वहीं अगर आपके बाल छोटे हैं तो उन्हें मैनेज करने में भी परेशानी होती है। एक तो छोटे बालों पर आप कई तरह के हेयरस्टाइल ट्राई नहीं कर सकतीं, वहीं उन्हें खुला रखने में भी कई बार लड़की व महिलाओं को दिक्कत होती है। इतना ही नहीं, अगर आपको कहीं बाहर जाना हो तो सबसे बड़ी टेंशन बालों की ही होती है। अगर आपके बाल भी मीडियम या शॉर्ट हैं और आप अक्सर अपने बालों को लेकर परेशान रहती हैं तो अब आपको यह परेशानी नहीं होगी। आपको शायद पता न हो लेकिन शॉर्ट बालों को भी बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। ऐसी कई बॉलीवुड दीवाज़ हैं, जिनके बाल मीडियम या शॉर्ट लेंथ के हैं, लेकिन उनका हर लुक्स जबरदस्त होता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल के बारे में आपको बताते हैं-
इसे भी पढ़ें:Yoga For Hair: 5 योगासन जो आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैंकरीना कपूर खान
करीना कपूर ने हाल ही में हेयरकट लिया है और अब उनके बाल शोल्डर लेंथ तक हो गए हैं, लेकिन उनका यह हेयरस्टाइल देखकर कोई भी उनकी लुक्स का दीवाना हो जाएगा। आमतौर पर पोनीटेल को बेहद सिंपल मानते हैं, लेकिन करीना ने इसे बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। इस लुक में करीना ने मेसी पोनीटेल लुक क्रिएट किया है, जिसमें उन्होंने साइड ब्रेड भी बनाई है। जिसके कारण सिपंल होने के बावजूद भी करीना का यह पोनीटेल बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा है।
यामी गौतम
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अमूमन शॉर्ट हेयर रखना ही पसंद करती हैं। अगर आपके बाल यामी की तरह शॉर्ट हैं तो उन्हें ओपन रखना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है। वैसे यामी अक्सर बालों में लूज वेव्स रखती हैं। इस लुक में भी यामी ने बालों को ओपन रखा है और हल्का वेवी लुक दिया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू एक्टिंग ही नहीं, स्टाइल के मामले में भी पीछे नहीं है। अगर आपके हेयर्स शॉर्ट व कर्ली हैं तो तापसी के हेयरस्टाइल आपको जरूर पसंद आएंगे। इस लुक में तापसी ने हाई पोनीटेल विद ब्रेड लुक रखा है। इंडियन वियर के साथ उनका यह हेयरस्टाइल खूब जंच रहा है। जिन महिलाओं को अपने बाल मैनेज करने में अक्सर परेशानी होती है, वह इस हेयरस्टाइल को अपने बालों पर ट्राई कर सकती हैं। इससे उनके बाल देखने में भी अच्छे लगेंगे और उन्हें संभालने का भी कोई झंझट नहीं रहेगा।
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: 4 तरह से ‘नीम की पत्ती’ का इस्तेमाल कर आप भी पा सकती हैं डैंड्रफ से छुटकारा
मंदिरा बेदी
जिन महिलाओं को ऐसा लगता है कि शॉर्ट हेयर महिलाओं पर अच्छे नहीं लगते, उन्हें मंदिरा बेदी के हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। मंदिरा बेदी का पिक्सी हेयरकट यकीनन उनके लुक को काम्पलीमेंट करता है। इतना ही नहीं, यह हेयरकट खुद में एक बेहतरीन हेयरस्टाइल है और इसलिए मंदिरा बेदी को बालों को और भी अधिक स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल के बारे में सोच सकती हैं। हालांकि पिक्सी हेयरकट लेने से पहले एक बार हेयरस्टाइलिस्ट से बात अवश्य करें कि यह हेयरकट आपके फेस शेप के हिसाब से अच्छा रहेगा या नहीं।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों