herzindagi
image

मीडियम फेयर स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये लिपस्टिक शेड्स, जानिए

अगर आपका स्किन टोन मीडियम फेयर है तो ऐसे में आप कुछ लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जगह दे सकती हैं। ये शेड्स आपके चेहरे पर काफी अच्छे लगेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-06-08, 08:11 IST

मेकअप करते हुए लिपस्टिक आपके पूरे लुक को बदल सकती है। भले ही आपने सिंपल मेकअप किया हो, लेकिन अगर आप अपने आउटफिट, ओकेजन और स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक के सही शेड को चुनती हैं तो इससे आपको पूरा लुक इंस्टेंट अपग्रेड हो जाता है। हालांकि, अधिकतर महिलाएं इसी में अक्सर गलती कर बैठती हैं।

आजकल एक ही कलर की लिपस्टिक में इतने सारे शेड्स अवेलेबल होते हैं कि काई भी आसानी से कन्फ्यूज हो जाए। साथ ही, जब आप गलत शेड को चुन लेती हैं, तो आपका वह लुक निखरकर सामने नहीं आता, जो वास्तव में आना चाहिए। अगर आपकी स्किन टोन मीडियम-फेयर है, तो यकीनन आप पर काफी शेड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन हर शेड आपके चेहरे पर नहीं जंचता। जहां कुछ रंग हमें फीका दिखाते हैं, वहीं कुछ ज़्यादा ही लाउड लगते हैं।

ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए परफेक्ट लिप शेड को चुनें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि मीडियम फेयर स्किन टोन के लिए कौन से लिपस्टिक शेड्स काफी अच्छे लगते हैं-

न्यूड ब्राउन (Nude Brown)

nude-lipstick-shade

यह एक ऐसा शेड है, जो आपके होठों के नेचुरल शेड से मेल खाता है। इससे आपको एक क्लासी और क्लीन लुक मिलता है। इसे आप रोजाना में आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑफिस से लेकर कॉलेज लुक में आप इस न्यूड ब्राउन शेड को लगा सकती हैं। आप इस शेड को न्यूट्रल या पेस्टल कपड़ों के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।

इसे भी पढ़ें: ग्लॉसी या मैट? कैसे चुनें अपने लिए परफेक्ट लिपस्टिक शेड

रोज़ पिंक (Rose Pink)

अगर आप एक फेमिनिन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में रोज़ पिंक लिपस्टिक शेड को अपनी मेकअप किट का हिस्सा जरूर बनाएं। यह आपको एक सॉफ्ट लुक देता है। चाहे आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हों या फिर फैमिली गैदरिंग्स हो, इस लिपस्टिक शेड को एक बार जरूर ट्राई करें। रोज़ पिंक लिपस्टिक लगाते हुए आप मैचिंग पिंक ब्लश, ड्यू बेस और हल्का हाईलाइटर लगाकर अपने लुक को खास बना सकती हैं।

चेरी रेड (Cherry Red)

red-lipstick-shade

अगर आप एक अपने लुक को एक बोल्ड टच देना चाहती हैं तो चेरी रेड लिपस्टिक को भी लगाया जा सकता है। यह आपके लुक को इंस्टेंट ग्लैमर और कॉन्फिडेंस देता है। चेरी रेड के अलावा ब्लू-बेस्ड रेड भी मीडियम फेयर स्किन टोन पर काफी अच्छा लगता है। आप पार्टीज से लेकर शादियों व शाम के फंक्शन्स में इस लिपस्टिक शेड को लगा सकती है। ब्लैक साड़ी या सिंपल रेड कुर्ते के साथ इस लिपस्टिक शेड को लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Lipstick Shades:गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए ट्राई करें ये लिपस्टिक के शेड्स

पीच न्यूड (Peachy Nude)

यह एक ऐसा लिपस्टिक शेड है जो आपके चेहरे पर एक फ्रेशनेस और वॉर्मथ लेकर आता है। आप इसे गर्मी के मौसम में आसानी से अप्लाई करें। यह डे आउटिंग या ब्रंच लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। जब आप पीच न्यूड लिपस्टिक लगा रही हैं तो ब्लश भी पीची ही रखें। सफेद या फ्लोरल ड्रेस के साथ यह लिपस्टिक शेड यकीनन आपके लुक को
कॉम्पलीमेंट करेगा और आपको एक समर वाइब मिलेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।