मंहगे प्रोडक्ट्स भी आपकी स्किन को वो खूबसूरती नहीं दे सकते, जो आपकी किचन में छिपी ये 6 चीजें दे सकती हैं। यकीन कीजिए गर्मी के मौसम में आपकी किचन की ये 6 चीजें आपकी स्कीन को एक अलग ही चमक दे सकती है। गर्मी के मौसम में स्किन की सबसे ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। इस मौसम में धूप और पसीने की वजह से हमारी स्किन को बहुत कुछ झेलना पड़ता है। ऐसे में स्किनका खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। सूरज की गर्मी और प्रदूषण की मार से अच्छी से अच्छी स्किनभी खराब हो जाती है और कील-मुंहासे, झाइयां, दाग, ब्लैक हैड जैसी बहुत-सी परेशानियां सामने आती हैं। अक्सअर लेडीज़ इस बात को लेकर दुविधा में रहती हैं कि आखिर वे एक चमकती दमकती त्वलचा कैसे हासिल कर सकती हैं। हालांकि परफेक्टख स्किनपाना आसान नहीं लेकिन फिर भी कुछ प्रयासों से हम अपनी स्कीन को हेल्दी बनाकर रख सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपकी किचन में वो कौन सी 6 चीजें हैं जो आपकी स्किनको गर्मियों में भी खूबसूरत और चमकदार बनाकर रखेगी।
Image Courtesy: Wikimedia
टमाटर के यूज़ से स्कीन पर आएगी गजब की चमक
सर्दी हो या फिर गर्मी वैसे तो टमाटर के कई फायदे हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में टमाटर के रस से बने आइस क्यूब की मसाज बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इससे धूप में झुलसी त्वचा को आराम मिलता है और स्किनकी चमक भी बनी रहती है।
रोजाना टमाटर खाने से आपकी त्वचा में चार चांद लग सकते है। टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। जो चेहरे पर फाइन लाइन और झुर्रियों के मुख्य कारणों में से एक है। इसके अलावा, चेहरे पर बड़े रोम छिद्रों को कम करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दही के यूज़ से होता है स्कीन पर ये असर
गर्मी के मौसम में आप दही तो जरूर खाती होंगी लेकिन अब आप इस दही के इस्तेमाल से अपनी स्कीन को निखारने के अलावा कई समस्याओं से भी निजात पा सकती हैं। दही के अंदर कैल्शियम और विटामिन डी भरपूर मात्रा में होता है। हेल्थ के साथ-साथ स्किनके लिए भी यह काफी फायदेमंद होती है। इस गर्मी इस ऑप्शन को जरूर ट्राई करके देखें।
इसे जरूर पढ़ें: अगर पूरी बॉडी की स्किन को बनाना है गोरा तो नहाने के पानी में मिलाएं इसकी 5-6 बूंदें
बेसन के यूज़ से आएगा स्कीन पर एक अलग ही निखार
बेसन हर घर में खाने में जरूर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानती है कि सौंदर्य निखारने में भी बेसन बहुत ही ज्यादा काम आता है। पुराने जमाने से ही महिलाएं बेसन को चेहरे और बालों पर लगाती आ रही हैं।
अगर गर्मियों के दिनों में आपके चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं या फिर चेहरा ज्यादा ऑयली हो जाता है तो आप बेसन का यूज़ कर सकती हैं। त्वचा साफ रखने और छिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।
इसे जरूर पढ़ें: काजल, लिपस्टिक, नाइट क्रीम ही नहीं 21 दिन में सीखें 21 होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने की विधि
अगर आपकी स्किनऑयली है तो आप दही, रोज वॉटर और बेसन का पेस्टक लगा सकती हैं। बेसन टैनिंग दूर करने के लिए काफी फायदेमंद है।
Image Courtesy: Imagesbazaar
खीरे के यूज़ से खिल जाएगी त्वचा
खीरे में मैंगनीज पाया जाता है जो त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद है। गर्मियों में अक्सर त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो जाती है तो ऐसे में खीरे का इस्तेमाल करके त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सकता है।
खीरे से डार्क सर्कल और गर्मियों में स्कीन पर होने वाली टैनिंग भी दूर की जा सकती है।
नींबू के यूज़ से होता है स्कीन पर यह चमत्कार
नींबू का इस्तेमाल काफी समय से ही औषधि के रूप में किया जाता रहा है। शरबत और सलाद में तो इसका इस्तेमाल होता ही है, साथ ही यह कई और चीजों में भी कारगर साबित होता है। क्या आप जानती हैं कि चेहरे के लिए नींबू एक प्राकृतिक ब्लीीच होता है।
आप नींबू के छिलके का यूज़ डेड स्किान और ब्लैनकहेड को साफ करने के लिए कर सकती हैं, साथ ही यह खुले हुए पोर्स को भी ठीक करने में बहुत ही फायदेमंद है।
नींबू में विटामिन सी, विटामिन बी कॉम्पलैक्स होता है जिससे चेहरे के दाग धब्बे काफी हद तक गायब हो जाते हैं।
Image Courtesy: Imagesbazaar
तरबूज के यूज़ से स्कीन पर आएगी चमक
गर्मियों में पानी से ज्यादा राहत देने वाला शायद ही कुछ और होता है फिर चाहे वो जूस हो या ऐसा फ्रूट जिसमें वॉटर क्वांटिटी काफी ज्यादा होती है। ऐसा ही फल है तरबूज। इसमें मौजूद वॉटर आपकी स्किन को हाइड्रटेड रखने में मदद करता है लेकिन साथ ही यह फ्रूट आपकी स्कीन को गर्मियों में होने वाली और भी परेशानियों से बचाता है।
तरबूज एक वॉटर-बेस्ड फ्रूट है और इसे खाने या फिर लगाने से आपकी स्किन हाइट्रेटेड रहती है। अगर आपकी स्किन हाइड्रेटेड होगी तो ये डल नजर नहीं आएगी और इसमें ग्लो आएगा।
इतना सब जानने के बाद अब आपको भी यही लग रहा होगा कि मार्केट में मौजूद मंहगे प्रोडक्ट्स में पैसे क्यों खर्च करना जब आपकी किचन में ही छिपा है आपकी खूबसूरती का राज।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों