गर्मियों के मौसम में स्किन की सही तरह से केयर करना जरुरी है। अगर आप इस मौसम में स्किन की सही तरह से केयर नहीं करती हैं तो, स्किन से जुड़ी समस्या शुरु हो जाती है। ये समस्या धूप, पसीना साथ ही, धूल -प्रदूषण की वजह से शुरु होती है और इस वजह से स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है।वहीं ये समस्या पैदा न हो साथ ही, स्किन का ग्लो भी बना रहे इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं और इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
गर्मियों में फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स
स्किन से जुड़ी समस्या न हो इसके लिए आप हफ्ते में 2 दिन चेहरे पर मास्क अप्लाई करें। फेस मास्क अप्लाई करने से स्किन की नमी बनी रहेगी साथ ही, ये हाइड्रेटेड भी रहेगी। वहीं मास्क अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि चेहरा अच्छी तरह से साफ हो।
गर्मी के मौसम सबसे ज्यादा समस्या पसीने की वजह से होता है। इसलिए चेहरे को दिन में दो दिन अच्छी तरह से साफ करें और इसके लिए आप फेस वॉश की मदद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-स्किन केयर रूटीन से नहीं मिल रहा फायदा, करें ये 3 बदलाव
अगर आप गलत या हैवी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं तो, भी स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए, आप इस मौसम में लाइटवेट ऑयल फ्री, वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इसी के साथ इस मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए आप टोनर का इस्तेमाल करें और इस बात का ध्यान रखें कि ये टोनर नेचुरल चीजों से बना हो।
स्किन से जुड़ी समस्या धूप में जाने से भी होती है। ये समस्या न हो इसके लिए आप बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और सनस्क्रीन को आप बाहर निकलने से 20 मिनट पहले अप्लाई करें।
अगर आप मेकअप का इस्तेमला करती हैं तो, रात को मेकअप को साफ करें सोएं। इसके बाद चेहरे को फेस वॉश से धोएं। साथ ही, चेहरे को अच्छी मॉइश्चराइज करें।
इसे भी पढ़ें-Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, घंटों टिका रहेगा मेकअप
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों