Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, घंटों टिका रहेगा मेकअप

Summer Makeup Tips: यदि आपका भी गर्मियों के मौसम में मेकअप जल्दी निकल जाता है, तो ऐसे में मेकअप को घंटों टिकाए रखने के लिए कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं। जिसको आप भी फॉलो कर सकती हैं।
long lasting summer makeup,

जिस तरह हम हर मौसम के हिसाब से ऑउटफिट का चयन करते हैं। ठीक उसी तरह मौसम के हिसाब से मेकअप करना भी जरूरी होता है। तब जाकर हमारा लुक अट्रैक्टिव लगता है। अक्सर आपने देखा होगा सबसे ज्यादा गर्मी के मौसम में मेकअप को टिकाए रखने की दिक्कत होती है। दरअसल इस मौसम में पसीना बहुत आता है। ऐसे में मेकअप ज्यादा देर चेहरे पर टिक नहीं पाता है और कुछ ही देर में हमारा फेस डल और काला लगने लगता है। ऐसे में समर सीजन में मेकअप करना एक कठिन टास्क होता है।

हालांकि मार्केट में काफी वाटरप्रूफ ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मेकअप खराब हो जाता है। यदि आपके साथ भी पार्टी या शादी में जाने के बाद इसी तरह की दिक्कत होती है, तो आज हम आपको 5 मेकअप टिप्स देने जा रहे हैं। जिन्हें आपको गर्मी के मौसम में मेकअप के दौरान याद रखने चाहिए। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक खराब नहीं होगा। इन टिप्स को हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है।

गर्मियों में इन 5 मेकअप टिप्स को जरूर रखें ध्यान (Useful Summer Makeup Tips)

गर्मियों में यदि आप इन मेकअप टिप्स को ध्यान में रखकर मेकअप कराती हैं, तो आपका मेकअप घंटों तक खराब नहीं होगा।

useful makeup tips

1. चेहरे पर बर्फ रगड़ें

गर्मियों के मौसम में मेकअप करने से पहले पूरे फेस को क्लीन करने के बाद बर्फ के टुकड़ों से जरूर मसाज करें। ऐसा करने से आपको मेकअप के बाद एक तो पसीना नहीं आएगा। दूसरा बर्फ से स्किन टाइट हो जाएगी और आपका मेकअप काफी देर तक टिका रहेगा।

rub ice cube

2. जेल और वाटर बेस प्रोडक्ट यूज करें

गर्मियों के मौसम में हमेशा जेल और वाटर बेस ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाएं। ऐसा करने से स्किन ड्राई रहती है और पसीना कम आता है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में बेस मेकअप को मैट बनाने के लिए इन टिप्स की लें मदद

3. वाटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं

गर्मी में पसीना बहुत आता है। ऐसे में यदि आपको अपना फेस एकदम नेचुरल रखना है तो आप वाटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं। ऐसा करने से स्किन बेहतर रहेगी।

which foundation is best

4. लूज पाउडर जरूर लगाएं

अच्छी तरह मेकअप कर लेने के बाद आखिरी में लूज पाउडर का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप घंटों टिका रहेगा। इसके साथ ही आप लास्ट में मेकअप फिक्सर जरूर लगाएं।

5. न्यूड लिपस्टिक और शेडो लगाएं

हमेशा गर्मियों में ज्यादा डार्क कलर की लिपस्टिक, आई शेडो और ब्लश का यूज नहीं करना चाहिए। न्यूड और लाइट मेकअप ज्यादा देर तक रहता है। वहीं ऐसा मेकअप देखने में भी सुंदर लगता है। लिपस्टिक भी आप लिक्विड बेस लगाएं।

ये भी पढ़ें: Summer Makeup Tips: समर सीजन में चाहती हैं परफेक्ट मेकअप तो फॉलो करें ये टिप्स

nude makeup tips

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP