किसी पार्टी में जाना हो या रोजमर्रा के लिए तैयार होना हो, हल्का-फुल्का मेकअप तो हम सभी करना पसंद करते हैं। वहीं इसके लिए हम सभी का तरीका एक दूसरे से बिल्कुल अलग हो सकता है। वहीं आजकल लाइट यानी नेचुरल लूकिंग मेकअप को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे करना भी बेहद आसान है।
लाइट मेकअप की बात करें तो हाल ही में पूजा बेदी की बेटी अलाया ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अलाया ने मिनिमल मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए काफी खूबसूरती के साथ चेहरे पर नेचुरल लूकिंग मेकअप किया,जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया है। तो आइये देखते हैं अलाया के किए गये मेकअप लुक में किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है और जानेंगे इनकी मेकअप तकनीक है कितनी काम की।
स्टेप 1 : अलाया ने सबसे पहले स्किन केयर किया है, जिसमें उन्होंने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल किया है। बता दें कि सीरम त्वचा के अंदर तक जाकर स्किन सेल्स को बूस्ट करने और त्वचा को नमी पहुंचाने के काम करता है।
स्टेप 2 : इसके बाद अलाया ने सीधे अंडर आई स्किन को कंसीलर की मदद से छुपाया है। इसके लिए उन्होंने अपने हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल किया है, लेकिन आप पतले कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 3 : अब अलाया ने फाउंडेशन और मॉइस्चराइजर को मिक्स किया है, जिससे चेहरे पर फाउंडेशन कैकी न नजर आए और मेकअप बेस नेचुरल दिखाई दे। फाउंडेशन को चेहरे पर ब्लेंड करने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर की मदद ले सकती हैं।
View this post on Instagram
स्टेप 4 : फाउंडेशन को ब्लेंड करने के बाद ब्लश लगाने के लिए चीक टिंट का इस्तेमाल किया है। वहीं इसे ब्लेंड करने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश की सहायता ले सकती हैं। ध्यान रहे कि टिंट का कलर आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें और नेचुरल लुक देने वाले कलर को चुनें।
स्टेप 5 : चेहरे को शार्प लुक देने के लिए कंटूरिंग की गई है। हालांकि इसके लिए आप क्रीम कंटूर की जगह पर ब्रोंज़र का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और नेचुरल लुक पा सकती हैं। वहीं क्रीम कंटूरिंग कर रही हैं तो ज्यादा डार्क शेड को न चुनें और कम से कम प्रोडक्ट ही लें ताकि आसानी से ब्लेंड हो पाए और चेहरा काला न नजर आए।
स्टेप 6 : मेकअप में आंखों का रोल अहम होता है और नेचुरल लुक पाने के लिए केवल आप आंखों को सही डेप्थ दें। इसके लिए एक्ट्रेस ने पतले ब्लेंडिंग ब्रश की मदद से आई लिड पर ब्राउन आई शैडो का इस्तेमाल किया है।
स्टेप 7 : आंखों को डिफाइन करने के लिए आप ऊपर और नीचे की वाटर लाइन पर ब्राउन या ब्लैक काजल का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आप केवल वाटर लाइन पर ही इस्तेमाल करें ताकि आई लुक नेचुरल नजर आए।
View this post on Instagram
स्टेप 8 : इसके बाद आप आई लैश कर्लर से पलकों को सही शेप दें और मस्कारा से उन्हें कम्प्लीट लुक देने में मदद करें ताकि आपकी आई लैश खूबसूरत नजर आए।इसे भी पढ़ें :बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
स्टेप 9 : होंठों के लिए आप नेचुरल लुक बेबी पिंक कलर का इस्तेमाल करें और कम से कम प्रोडक्ट को लगायें और ब्रश या अपनी उंगलियों की मदद से ब्लेंड कर लें। नेचुरल लुक देने के लिए आप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 10 : आखिर में आपके चेहरे पर किए हुए मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकती हैं। ध्यान रहे कि सेटिंग स्प्रे करते समय आप आंखों पर इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
अगर आपको अलाया के इस लुक से कुछ टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों