कुछ कूल और थोड़ा फंकी करना हो ट्राई, तो 80s के ये हेयरस्टाइल आइडियाज आएंगे काम

80 के दशक में हमने हेयरस्टाइल में खूब बदलाव देखे। इस दशक में क्रिम्प्ड, थिन कर्ल्स, स्लीक बैक हेयरस्टाइल, बाउंसी बैंग्स काफी पॉपुलर थे।

stylish s inspired hairstyle ideas

80 का दशक ऐसा था, जहां हमने फैशन की दुनिया में खूब बदलाव होते हुए देखे। बोल्ड कलर्स के साथ बोल्ड स्टाइल और सिल्युएट काफी चलन में रहा। हेयरस्टाइल में भी काफी कूल और फंकी बदलाव होने लगे। पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी बॉब स्टाइल, बाउंसी कर्ल्स, स्लीक बैक, क्रिम्प्ड,शैग और ब्लोआउट जैसे हेयरस्टाइल्स का चुनाव करने लगीं। पिछले साल तो 80s के हेयरस्टाइल की खूब धूम सोशल मीडिया पर रही।

हालांकि अब भी कुछ ऐसे फेमस हेयरस्टाइल्स हैं, जो आपने देखे होंगे। अगर आप किसी रेट्रो पार्टी के लिए या फिर डेली रूटीन में ट्विस्ट देने के लिए फंकी हेयरडू ट्राई करना चाहें तो 80s के हेयरस्टाइल्स चुन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ स्टाइलिश, बोल्ड और पॉपुलर आइडियाज लेकर आए हैं।

बाउंसी कर्ल्स

bouncy curls hairstyle

क्या आपको पता है कि बाउंसी कर्ल्स सबसे ज्यादा पॉपुलर 70 और 80 के दशक में हुए थे। हॉलीवुड ही नहीं, बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी उन दिनों बाउंसी कर्ल्स को खूब फ्लॉन्ट करती थीं। अगर आप रेट्रो थीम पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं, तो यह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके बाल पहले से ही कर्ल हैं तो उनमें लिव-इन कंडीशनर या सीरम लगाकर एक बार कर्ल करें। इससे आपके बालों को अल्ट्रा शाइन मिलेगी और आपके डिफाइन्ड कर्ल्स बेहद सुंदर लगेंगे।

प्रो टिप : आप अपने कर्ल्स को खुला रखने की बजाय पोनीटेल में भी बांध सकती हैं। गोल, स्क्वायर और डायमंड शेप चेहरे के ऊपर यह हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी।

बबल पोनीटेल

आपने दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, सोनम कपूर खान आदि एक्ट्रेसेस को बबल पोनीटेल में जरूर देखा होगा। यह रेगुलर पोनीटेल में एक ट्विस्ट है, जहां आपको अपनी पोनीटेल में 1-1 इंच का गैप करके इलास्टिक से बांधना होता है। इसे आप डबल पोनीटेल में भी बना सकते हैं और एक फंकी लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो यह क्रिएटिव हेयरस्टाइल आपके लिए अच्छी हो सकती है।

प्रो टिप : इस लुक को और फंकी बनाने के लिए आप हेडबैंड भी कैरी कर सकती हैं। स्पार्कल ऐड करने के लिए अपनी बबल पोनीटेल में छोटे-छोटे चमकीले हेयर पिन या बीड्स लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : चाहती हैं 60 के दशक की हेयरस्टाइल्स बनाना तो ट्राई करें ये आइडियाज

हेडबैंड हेयरस्टाइल

headband hairstyle

अपने हेयरस्टाइल को सबसे सिंपल और रेट्रो लुक देने के लिए आपको बस एक चौड़ा हेडबैंड लगा लेना है। यह आपको ओल्ड-स्कूल वाइब भी देता है और तो और आपके किसी भी आउटफिट में यह जमेगा। बैंग्स, हाई पफ, शॉर्ट, लॉन्ग हर लेंथ और स्टाइल में आप हेडबैंड कैरी कर सकती हैं। बालों को रिवर्स कॉम्बिंग करके हेडबैंड लगा लेने से आपके बाल थिक और वॉल्यूमिनस भी दिखेंगे।

प्रो टिप : जरूरी नहीं आप चौड़ा हेडबैंड ही कैरी करें। आप सुंदर पतले बैंड्स भी लगा सकती हैं। गोल चेहरे के ऊपर हेडबैंड्स ज्यादा सूट करते हैं (गोल चेहरे को पतला दिखाने के लिए ट्राई करें ये हेयरस्टाइल्स)।

इसे भी पढ़ें : फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स

ब्लोआउट हेयरस्टाइल

blowout hairstyle idea

दीपिका पादुकोण शॉर्ट हेयर (ऐसे करें शॉर्ट हेयर की केयर) में बहुत सुंदर दिखती हैं और आपने इंस्टाग्राम में उनकी कुछ तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें उनके बाल मेसी और हल्के वेवी नजर आ रहे हैं। उस हेयरस्टाइल को ब्लोआउट कहते हैं, जो बालों को वॉल्यूमिनस दिखाने के साथ-साथ कूल भी दिखाता है। हॉलीवुड में जेनिफर लोपेज को इस हेयरस्टाइल लुक में बहुत देखा जाता है। इसमें आपके बालों को थोड़ा साल कर्ली और वेवी लुक लिया जाता है। कैजुअल के साथ-साथ प्रोफेशनल अटायर में भी यह हेयरस्टाइल शानदार दिखता है।

प्रो टिप : हर हेयर लेंथ के साथ यह स्टाइल जाता है। आप लिव-इन कंडीशनर से बालों को अल्ट्रा शाइनी दिखा सकती हैं। साथ ही कर्लर इस्तेमाल करने की बजाए बालों को गूंथ कर रखने से भी ऐसा लुक मिलेगा। हर फेस शेप पर यह हेयरस्टाइल जंचता है।

आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना चाहें तो पर्म,शैग, एसिमिट्रिकल हेयरस्टाइल के साथ भी जा सकती हैं। हमें उम्मीद है ये आइडियाज आपको पसंद आएंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: instagram@deepikapadukone, ipinimg, latest-hairstyles, india.co, ciceroni.in

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP