Face Cleanup: बदलते मौसम में गुम हो गई है चेहरे की रौनक, तो इस खास क्‍लीनअप से मोतियों की तरह चमक जाएगा आपका चेहरा

बदलते मौसम में चेहरे की रौनक खो गई है? इस खास क्लीनअप से पाएं मोतियों जैसी चमक। एक्‍सपर्ट से जानिए कैसे आसान उपायों से अपने चेहरे को फिर से तरोताजा और आकर्षक बना सकते हैं।
 face cleanup

मौसम बदल रहा है और गर्मियों से हम सर्दी के मौसम में कदम रख रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम अपनी त्‍वचा का अधिक ध्‍यान रखें क्‍यों बदलते मौसम अक्‍स सबसे ज्‍यादा प्रभावित हमारी त्‍वचा ही होती है। खासतौर पर आपकी त्‍वचा ड्राई और संसिटिव है तो इस मौसम में आपकी त्‍वचा में और भी अधिक ड्राईनेस आ सकती है। इतना ही नहीं, आपकी त्‍वचा ऑयली है तो डेड स्किन की परत जमने के कारण त्‍वचा में कालापन, डार्क स्‍पॉट्स और खुरदरापन भी आ सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप चेहरे की साफ-सफाई ठीक से करें। इसके लिए आज हम आपको एक होम फेस क्‍लीनअप के बारे में बताएंगे। इससे आपके चेहरे पर मोतियों जैसी चमक आ जाएगी। इस विषय पर हमारी बातचीत ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनु महेश्‍वरी से हुई है। वह कहती हैं, "चेहरे पर पर्ल व्‍हाइट ग्‍लो चाहिए तो आप घर पर मौजूद खुद चीजों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे की ड्राईनेस भी कम होगी और चेहरे पर ग्‍लो भी आ जाएगा।"

क्लीनअप प्रक्रिया

fuller-s-earth-clay-multani-mitti-bowl-along-with-raw-stones-mortar_466689-25725

चरण 1: तैयारी

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। इसके लिए माइल्‍ड फेस वॉशका इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा पर से गंदगी और तेल हट जाए। धोने के बाद, एक टॉवल से अपने चेहरे को हल्के से पोंछ लें। फेस वॉश नहीं है, तो आप केवल मुल्‍तानी मिट्टी को चेहरे पर मल लें और पानी से चेहरे को वॉश कर लें।

चरण 2: फेस पैक

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी - 1 छोटा चम्मच
  • गुलाब के फूल का पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी का पाउडर - 1 चुटकी
  • दूध - 1 बड़ा चम्मच
  • गुलाब जल - 1 छोटा चम्मच

विधि

एक बाउल में इन सामग्रियों को एक साथ मिलाकर, हम एक प्राकृतिक फेस पैक तैयार किस जा सकता है। इसे चेहरे पर लगाने के 15 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इसके बाद आपको स्किन केयर रूटीन के हिसाब से ही चलना होगा।

चरण 3: चेहरे की मसाज

चेहरे की मसाज के लिए शहद से ज्‍यादा अच्‍छा और कुछ नहीं हो सकता है। इसकी कई खूबियों में से एक यह कि शहद में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज के साथ ही मॉइश्‍चराइजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। यह चेहरे को हाइड्रेटेट रखता है और ड्राईनस दूर करता है। इतना ही नहीं शहद में त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने की भी क्षमता होती है। आप केवल शहद को हाथों में जरूरत अनुसार लेकर 5 मिनट तक चेहरे की मसाज कर सकती हैं। इसके बाद आप चेहरे को वॉश कर लें।

चरण 4: टोनर का इस्‍तेमाल करे

beautiful-woman-delicately-moisturizes-skin-with-cosmetic-tonic-portrait-lady-with-healthy-skin-without-makeup-isolated-wall_197531-13872

चेहरे का पानी सूख जाने दें और उसके बाद टोनर का इस्‍तेमाल करें। सबसे अच्‍छा प्राकृतिक टोनर गुलाब जल ही होता है। आप चेहरे पर गुलाब जल को छिड़क लें और कुछ देर तक चेहरे की लाइट मसाज करें। जब गुलाब जल स्किन में अच्‍छी तरह से एब्‍जॉर्ब हो जाए तो आप मसाज को रोक सकती हैं।

चरण 5: मॉइश्चराइज़िंग

अंत में, अपनी त्वचा को एक अच्छे मॉइश्चराइजर से हल्का सा मॉइश्चराइज करें। यह आपके चेहरे को नर्म और चमकदार बनाएगा। अगर आपके पास कुछ भी नहीं है, तो आप केवल देसी घी से चेहरे की मसाज कर सकती हैं।

यह पर्ल वाइट ग्लो क्लीनअप आपके चेहरे को न केवल साफ करेगा, बल्कि उसे एक नई चमक भी देगा। आप इसे सप्ताह में एक बार कर सकते हैं, खासकर तब जब मौसम बदलता है। यह प्राकृतिक सामग्री से तैयार है, इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें-अगर चाहती हैं चेहरे पर गुलाब-सा निखार तो इन चीजों को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

इस तरह से आप अपनी त्वचा को निखारने और उसकी रौनक वापस लाने के लिए इस खास क्लीनअप का उपयोग कर सकते हैं। नियमित रूप से इसका उपयोग करने से आप अपनी त्वचा में एक नई चमक देखेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP