गर्मियों के लिए बेस्ट हैं लिपस्टिक के ये सॉफ्ट और लाइट शेड्स

लिपस्टिक का कलर चुनते समय आप अपनी स्किन टोन का ख्याल जरूर करें और उसी के हिसाब से ही शेड का चुनाव करें ताकि खरीदा हुआ लिपशेड आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करें।

soft colour lip shades for summer in hindi

मेकअप करना हम सभी पसंद करते हैं और मार्केट में आपको इसके लिए काफी तरह के ब्रांड्स भी आसानी से मिल जाएंगे। वहीं हम में से आज भी कई केवल लिपस्टिक लगाना ही पसंद करती हैं। लिपस्टिक के कलर्स की बात करें तो इसे आपको अपनी त्वचा के टोन के हिसाब से ही चुनना चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आए।

वहीं अगर हम गर्मियों की बात करें तो अक्सर इस मौसम में इजी-ब्रीजी लुक को काफी पसंद किया जाता है और ठीक उसी तरह लिपस्टिक के लिए भी ऐसे ही लाइट और सॉफ्ट शेड्स को चुना जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं लिपस्टिक के कुछ ऐसे शेड्स जो बेहद लाइट और सॉफ्ट हैं। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़े कुछ मेकअप टिप्स ताकि आपके चेहरे पर लिप कलर खिलकर नजर आए।

टॉफ़ी लिप कलर

toffee lip shade

कुछ अलग तरह का लिप कलर ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का ब्राउन-पिंक टोन शेड को अपनी किट में शामिल कर सकती हैं। बता दें कि इस कलर का अंडरटोन वार्म है और यह कलर लगभग हर तरह की स्किन टोन पर खूबसूरत नजर आता है, लेकिन अगर आप सॉफ्ट शेड ढूंढ रही हैं तो ये मीडियम से लेकर डार्क स्किन टोन के लिए बेस्ट रहेगा। वहीं फेयर टोन पर यह कलर काफी डार्क दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें :डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम

न्यूड मॉव लिप कलर

nude mauve lip shade

मॉव कलर आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। वहीं इस कलर को खासकर ऑफव्हाइट, पेस्टल या ब्लैक कलर के साथ खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि ये एक मैट कलर है और इंडियन फेयर से लेकर डार्क टोन तक सभी पर यह कलर खूबसूरत नजर आता है। वहीं इस शेड का अंडरटोन कूल है।

ब्लश पिंक लिप कलर

blush pink lip shade

इस कलर का अंडरटोन कूल है। वहीं यह कलर आपके लिप्स को काफी फ्रेश लुक देने में मदद करेगा। बता दें कि ये शेड खासकर फेयर से लेकर मीडियम टोन पर खूबसूरत नजर आता है। अगर आप इस कलर के शेड को चुन रही हैं तो होंठों पर आखिर में ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ग्लास स्किन पाने के लिए मेकअप से पहले इस तरह करें त्वचा की देखभाल

ऑरेंज न्यूड लिप कलर

orange nude lip color

न्यूड और लाइट कलर में बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो ये कलर आपके लिए बेस्ट रहेगा। हालांकि ये कलर काफी सॉफ्ट है, लेकिन स्किन टोन के हिसाब से ये कलर चेहरे के लुक को बदलने में मदद करता है। वहीं इस कलर को नाइट मेकअप लुक के लिए ही ट्राई करें। वैसे तो यह कलर हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है, लेकिन सॉफ्ट लुक की बात करें तो डार्क स्किन टोन पर ये काफी सॉफ्ट और लाइट नजर आएगा।

अगर आपको गर्मियों के लिए ये सॉफ्ट लिप शेड्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP