herzindagi
skincare beauty hacks  never try at home

घर पर अकेले में इन स्किन केयर हैक्स को ट्राई करना हो सकता है खतरनाक

स्किन केयर हैक्स स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को फिक्स करने में मदद करते हैं, लेकिन अगर आप घर पर अकेली हैं तो आपको इन हैक्स को भूल से भी ट्राई नहीं करना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2020-08-05, 13:34 IST

हर लड़की की अपनी स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं और उन समस्याओं को दूर करने के लिए आपको इंटरनेट पर कई सारे हैक्स मिल जाएंगे। यकीनन हैक्स होते ही इसलिए हैं कि आप बिना किसी बड़े तामझाम में अपनी प्रॉब्लम्स को भले ही कुछ देर के लिए लेकिन फिक्स कर सकें। इसलिए लड़कियां अपने ब्यूटी रूटीन में कई हैक्स को जगह देती हैं। लेकिन कहते हैं ना कि हर चीज का अपना एक डार्क साइड भी होता है। जहां एक ओर हैक्स आपकी कई प्रॉब्लम्स का हल बनकर सामने आते हैं, वहीं कुछ हैक्स आपके लिए प्रॉब्लम भी किं्रएट कर सकते हैं।

दरअसल, होता यह है कि हम सभी इंटरनेट से कोई भी हैक देखकर उस पर भरोसा कर लेती हैं और फिर खुद भी उसे ट्राई करती हैं। लेकिन हमारी स्किन काफी सेंसेटिव होती हैं और बिना सोचे-समझे किसी भी हैक्स से अपनी स्किन के साथ एक्सपेरिमेंट करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको कभी भी अकेले में घर में रहकर ट्राई नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्किन को आपकी भूल का हर्जाना उठाना पड़ सकता है-

इसे भी पढ़ें: स्किन है ड्राई और डल तो भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां

ब्लैकहेड्स को निकालना

skincare hacks  never try at home inside

फेस पर ब्लैकहेड्स किसी को भी अच्छे नहीं लगते। कई बार महिलाएं इसे खुद ही घर पर निकालने की कोशिश करती हैं। साथ ही अपने ब्लैकहेड्स को बाहर निकालने की कोशिश करने से जलन और निशान पड़ सकते हैं और इससे काफी दर्द भी होता है। ब्लैकहेड्स को बाहर निकालने के लिए एक पापुलर हैक है पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करना। अक्सर महिलाएं  पेट्रोलियम जेली की मदद से ब्लैकहेड्स को मेल्ट करने की कोशिश करती हैं। पेट्रोलियम जेली अप्लाई करने के बाद ब्लैकहेड्स पर गर्म तौलिया रखना होता है। (स्किन अनुसार करें त्वचा की देखभाल) लेकिन मैं आपको बता दूं कि ऐसा करने से आपके छिद्र बंद हो जाएंगे और आगे चलकर आपको अधिक परेशानी होगी। याद रखें कि जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका इसे एक एस्थेटीशियन द्वारा निकाला जाना है।

 

नींबू के रस को ब्लीच बनाना

you should skincare hacks  never try at home inside

नींबू के रस को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स के लिए यूज किया जाता है। कभी इसे अन्य इंग्रीडिएंट के साथ मिलाकर फेस पैक बनाया जाता है। जिससे स्किन को कई बेनिफिट होते हैं। यह स्किन लाइटनिंग करने में काफी मदद करता है। लेकिन इसे कभी भी स्किन पर यूं ही डायरेक्ट अप्लाई नहीं करना चाहिए। मसलन, कुछ महिलाएं फेस, अंडरआर्म्स व लिप्स को लाइटन करने के लिए नींबू को बतौर ब्लीच इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपको रेडनेस व जलन का अहसास होगा।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: दमकती त्‍वचा पाने के लिए स्किन केयर से जुड़ी इन 4 गलतियों से बचें

 


स्किन व्हाइटनिंग के लिए बेकिंग सोडा

skincare hacks  never inside

यह एक पॉपुलर हैक है। ऐसा कहा जाता है कि स्किन व्हाइटनिंग के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा इंग्रीडिएंट है। यकीन बेकिंग सोडा में अस्थायी ब्राइटनिंग गुण होते हैं, लेकिनअ यह आपकी त्वचा के प्राकृतिक पीएच स्तर के साथ भी खिलवाड़ करता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल भी खत्म होते हैं, जिससे आपकी स्किन बहुत ड्राई बनती है। इसलिए इस हैक से बचना ही आपकी स्किन के लिए अच्छा है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।