हालांकि बढ़ती उम्र को कोई रोक नहीं सकता है और बढ़ती उम्र के साथ-साथ चेहरे और गर्दन पर झुर्रियां बहुत तेजी से आने लगती हैं। लेकिन कई बार अल्ट्रावायलेट किरणों, प्रदूषण, खानपान में गड़बड़ी, स्ट्रेस, बॉडी में पानी की कमी, स्मोकिंग आदि के कारण त्वचा उम्र से पहले बूढ़ी दिखने लगती है। ऐसे में कई महिलाएं त्वचा को टाइट करने के लिए फेस लिफ्ट और बोटॉक्स जैसे तरीकों का सहारा लेती हैं, परंतु इन उपायों में काफी पैसा खर्च होने के साथ-साथ इसके कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। इसलिए आपको इन उपायों की जगह आपकी किचन में ही मौजूद नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। लगातार इस्तेमाल से आपके चेहरे पर आने वाली झुर्रियों दूर होने लगती है और आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि इनसे किसी तरह के साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।
जी हां त्वचा के लिए फ्लैक्ससीड जेल सबसे अच्छा एंटी-एजिंग प्राकृतिक घटक है, जिसका इस्तेमाल आप झुर्रियों, फाइन लाइन्स, लाफ लाइन्स और माथे की रेखाओं को हटाने के लिए कर सकते हैं। साथ ही यह आपको ग्लोइंग स्किन देता है, ड्राई स्किन का इलाज करने में हेल्प करता है और इसे नमीयुक्त और हाइड्रेटेड रखता है। अलसी एक सुपर फूड है जिसे खाने से ही आपको कई तरह के फायदे नहीं मिलते है बल्कि इसे त्वचा पर लगाने से भी आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। इसलिए आज हम आपको अलसी से बने जैल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप आसानी से घर पर बनाकर अपनी स्किन को 10 साल जवां बना सकती हैं। शायद आपको विश्वास नहीं हो रहा, लेकिन यह सच है। आप भी इसे एक बार बनाकर इस्तेमाल करके जरूर देखें। आइए इसे बनाने और लगाने के तरीके के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर 10 मिनट ये 1 चीज लगाने से चित्रांगदा की तरह 43 में भी 23 की दिखेंगी
अलसी का जैल के लिए सामग्री
- पानी- 2 कप
- अलसी- 1/2 बाउल
अलसी का जैल बनाने और लगाने का तरीका
- फ्लैक्ससीड जैल को बनाने के लिए आपको 2 कप पानी में 1/2 बाउल अलसी डालना होगा।
- मीडिया आंच पर, इसे उबाल लें। बीच-बीच में इसे लकड़ी के चम्मच से हिलाते रहें।
- इसे तब तक हिलाते रहें जब तक इसमें उबाल नहीं आ जाता है।
- जब तरल पदार्थ की तरह एक झागदार जैल आ जाए तो गैस को कर दें। यह आपको कच्चे अंडे की सफेदी की तरह दिखाई देगा।
- गैस को बंद करने के बाद इसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।

- फिर एक साफ और पतले सूती कपड़े का उपयोग करके जैल को निचोड़ें।
- आप इस जैल को रेफ्रिजरेटर में एक एयर टाइट कंटेनर में 1 महीने तक स्टोर कर सकती हैं।
- अब इस जैल को पूरे चेहरे पर लगाएं।
- इसे 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें
- फिर ठंडे पानी से धो लें।
होममेड फ्लैक्ससीड जैल के फायदे
- फ्लैक्ससीड जैल आपकी रूखी और बेजान त्वचा में नई जान डाल देगा। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।
- इस बीज में मॉइस्चराइजिंग गुणों के साथ-साथ ओमेगा 3 फैटी एसिड मौजूद होता है।
- अलसी के बीज हमारी त्वचा की ड्राईनेस को रोकते हैं।
- यह टैन और असमान त्वचा टोन से छुटकारा पाने में भी हेल्प करता है।

- अलसी आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज करता है।
- इनमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो गर्मी, प्रदूषण और अन्य कारकों के संपर्क में आने के कारण त्वचा की क्षति को रोकते हैं।
- अलसी के बीज आपकी त्वचा को ठीक करते हैं और इसे टोन और क्लीर भी बनाते हैं।
- यह आपके चेहरे की त्वचा को कसने में हेल्प करता है।
- आप इस जैल का इस्तेमाल पिंपल्स और ब्रेकआउट को कम करने के लिए भी कर सकते हैं।
- इस जैल में थोड़ा शहद मिलाकर आप इसका इस्तेमाल काले धब्बों और मुंहासे के निशान को हटाने के लिए कर सकते हैं।
आप भी इस होममेड जैल को लगाकर ग्लोइंग और यंग त्वचा पा सकती हैं। लेकिन हर बार की तरह हम आपको यहीं कहेंगे कि हालांकि यह नुस्खा पूरी तरह से नेचुरल है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन हर किसी की त्वचा अलग तरह की होती है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों