रोड ट्रिप के दौरान इस तरह से रखें अपनी त्वचा का ख्याल

रोड ट्रिप का असर सबसे ज्यादा हमारी स्किन पर पड़ता है, ऐसे में इन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं।

skin care for road trips

रोड ट्रिप का क्रेज हेमाशा से ही युवाओं में देखा जाता है और ऐसा हो भी क्यों न, आखिर यह उमर ही घूमने-फिरने की होती है। लेकिन रोड ट्रिप के दौरान आपकी स्किन सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। रोड ट्रीप के दौरान न सिर्फ आपकी त्वचा झुलस जाती है, बल्कि टैनिंग की भी समस्या होने लगती है। यही वजह है कि रोड ट्रिप से वापस आने के बाद आपका चेहरा कफी रफ और डल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी रोड ट्रिप का प्लान बना रही हैं तो अपनी त्वचा को लेकर सजग रहें। अगर आप चाहे तो इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं, इस तरह आप अपनी त्वचा के ग्लो को बरकरार रख सकती हैं।

मेकअप को कहे ना

no makeup

ट्रिप पर अधिक मेकअप करने से बचें। साथ ही, अगर आप मेकअप नहीं करती तो यह आपके लिए बेस्ट है। मेकअप इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर धूल-मिट्टी चिपक जाती। जिसे आप कहीं भी साफ नहीं कर सकती हैं। क्योंकि कई जगहों पर पानी की सुविधा नहीं होती है। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें। रोड ट्रिप में आप चाहे तो फाउंडेशन की जगह सीसी क्रीम,लिप ग्लॉस और काजल का उपयोग कर सकती हैं। वहीं बालों को सेट करने से पहले उन्हें सुखा लें। कोशिश करें कि अपने बालों को बाधें रखें। इसके अलावा स्कार्फ या फिर कैप जैसी चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

त्वचा को रखें हाइड्रेट

hydrate your skin

रोड ट्रिप में खुद को हाइड्रेट रखना न भूलें। इसके लिए खूब पानी पिएं। साथ ही, हेल्दी ड्रिंक जैसे नारियल पानी, जूस जैसी चीजों का भी सेवन कर सकती हैं। इस तरह आप खुद को सूरज की तेज रोशनी में हाइड्रेट रख सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग मिस्ट का प्रयोग कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित करता है और डिहाइड्रेट और डल होने से बचाता है।

इसे जरूर पढ़ें:परफेक्ट मैनीक्योर के लिए घर में ही बनाएं स्क्रब, जानें आसान तरीका

हेल्दी हो आपकी डाइट

healthy

रोड ट्रिप के दौरान ज्यादातर लोग स्ट्रीट फुड एन्जॉय करना पसंद करते हैं। लेकिन स्ट्रीट फुड सबसे ज्यादा ऑयली होते हैं। इसलिए ट्रिप के दौरान सिंपल और सात्विक भोजन खाएं। अगर आप चाहे तो वेजिटेरियन खाने, फल या फिर उबली हुई सब्जियां खा सकती हैं। इसके अलावा चाय, कॉफी, फ्राइड फूड, ऑयली फूड से दूरी बनाएं, इससे न सिर्फ आपके पेट को राहत मिलेगी, बल्कि स्किन से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होंगी।

इसे जरूर पढ़ें:यह ब्यूटी मिसटेक्स एक होने वाली दुल्हन के लुक पर पड़ जाएंगी भारी

ब्यूटी किट

makeup kit

कई लोग ट्रैवेल के दौरान मेकअप किट कैरी करते हैं, लेकिन सबसे जरूरी चीजों को ही ब्यूटी किट में शामिल करें। अगर आप चाहे तो अपनी त्वचा को देखते हुए ब्लोटिंग पेपर, सीबम,लिप बाम, क्लींजिंग वाइप, मॉइस्चराइजर,सीरम जैसी चीजों को अपनी मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा सन्सक्रीम, सनग्लास रखना न भूलें। वहीं अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए रबरबैंड और नेलपेंट जैसी को किट में शामिल कर सकती हैं।

Recommended Video

तो ये हैं कुछ टिप्स आपकी स्किन के लिए काफी फायदे मंद हो सकती हैं और आपकी स्किन को रफ होने से बचा सकती हैं। आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो इसे जरूर शेयर करें, साथ ही इस तरह के लेख को पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP