बदलते मौसम में स्किन का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि मौसम के साथ- साथ स्किन भी बदलती है। बात अगर ऑयली स्किन की करें तो ऑयली स्किन पर न तो कोई मेकअप ज़्यादा देर तक टिकता है और बढ़ते प्रदूषण के कारण धूल- मिट्टी भी चिपक जाती है जिस से कई तरीके की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती है। एक्ने तो हर ऑयली स्किन वाले की सबसे बड़ी परेशानी है क्योंकि ये स्किन पर अपने निशान छोड़ जाते है। खासकर जॉब और कॉलेज जाने वाली लड़कियां ऑयली स्किन को लेकर परेशान रहती है। अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में बताएं होममेड मॉश्चराइजर को जरूर ट्राई करें। और इनके सबसे अच्छी बात यह है कि यह घर में ही मौजूद चीजों से आसानी से बन जाता है।
ऑयली स्किन से है परेशान? तो ये 5 होममेड moisturiser ट्राई करें
अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान है तो आप इस आर्टिकल में दिए होममेड moisturiser को जरूर ट्राई करें।