हम सिर्फ सर्दियों में ही चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना पसंद करते है क्योंकि हमें लगता है की इस मौसम में ही हमारी त्वचा रूखी होती है लेकिन ऐसा नहीं है, क्या आपको पता है की किसी भी मौसम में हमारी त्वचा रूखी हो सकती है। इसलिए हमें हर मौसम में चेहरे और शरीर पर क्रीम लगाना चाहिए। अगर हम चेहरे पर मॉइस्चराइजर नहीं लगाएंगे तो कुछ सालों में हमारी त्वचा बेजान सी दिखने लगेगी। क्या आपको पता है कि मॉइस्चराइजर सिर्फ ठंडी के मौसम में नहीं बल्कि हर सीजन में स्किन के लिए जरूरी होता है।
इसे जरूर पढ़ें: ब्यूटीफुल और फ्लॉलेस स्किन के लिए मलाई का करें कुछ इस तरह इस्तेमाल
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करने पर आने वाले दिनों में आपको इसके नुकसान नजर आ सकते है। क्योंकि इसे इस्तेमाल न करने पर न सिर्फ आपका चेहरा जल्दी बूढ़ा दिखने लगेगा बल्कि त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं भी पैदा हो सकती है। आइए जानें मॉइस्चराइजर न लगाने पर आपको त्वचा से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ऐक्ने और पिंपल्स का कारण
हमारी धारणा ये है कि चेहरे पर ऑयल के कारण ऐक्ने या पिंपल्स होते है, लेकिन क्या आपको पता है की हमेशा ऐसा नहीं होता है। कई बार अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है तब भी ऐक्ने या पिंपल्स की समस्या हो सकती है, क्योंकि मॉइस्चर की कमी होने की स्थिति में भी बैक्टीरिया स्किन में प्रवेश कर सकते है और ऐक्ने और पिंपल्स का कारण बन सकते हैं। इसलिए ऐक्ने और पिंपल्स से बचने के लिए मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं इफेक्टीव फ्रूट फेस पैक।
झुर्रियों का आना
झुर्रियां होने का सबसे बड़ा कारण स्किन में नमी या मॉइस्चर की कमी होती है। हाइड्रेशन और मॉइस्चर की कमी से लो ग्रेड इन्फ्लेमेशन क्रिएट होता है जिससे स्किन डैमेज होती है और चेहरे पर झुर्रियां बनने लगती हैं। इससे बचने के लिए चेहरे और शरीर पर नियमित रूप से मॉइस्चराइजर लगाएं। बढ़ती उम्र में भी खूबसूरती चाहती हैं तो अपनाएं एवरग्रीन रेखा के ये 4 ब्यूटी सीक्रेट्स।
काले धब्बे से बचाव
मॉइस्चराइजर चेहरे के सेल्स को हेल्दी बनाए रहने में मदद करता है, इससे त्वचा पर काले धब्बों की समस्या नहीं होती। अगर त्वचा पर अच्छे से मॉइस्चराइजर नहीं लगाया जाए तो कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर काले धब्बे और हल्की लकीरें या झुर्रियां बनती दिखाई देने लगेंगी। वहीं, अगर त्वचा पर अच्छे से मॉइस्चराइजर लगाया जाए तो कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर काले धब्बों और हल्की लकीरों से मुक्ति मिल जाएगी। इसलिए नियमित रूप से मॉइस्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें।मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने से पहले जानें कुछ जरूरी बातें।
इसे जरूर पढ़ें: Monsoon Skin Care: चिया सीड्स के इस स्क्रब को लगाने से कील-मुंहासे हो जाएंगे दूर
मुरझाया हुआ चेहरा
मॉइस्चराइजर की कमी से चेहरा मुरझाया या डल लगने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मॉइस्चर नहीं मिलने पर त्वचा ज्यादा डैमेज होती है जो कलर डाउन करने के साथ-साथ त्वचा की क्वॉलिटी को भी बिगाड़ती है। चेहरा डल न लगे इसके लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइजर लगाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों