सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

चेहरे का ध्यान रखना हर एक महिला के लिए बेहद जरूरी होता है। इसका असर हमारी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है।

Soft skin tips for women

हर लड़की को पसंद होता है कि वो खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए वो कई सारी चीजों का इस्तेमाल करती है अपने लुक को चेंज करने की कोशिश करती है। लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि इन सब चीजों से ज्यादा जरूरी है अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना, ताकि हमारे लुक के साथ-साथ लोगों के सामने हमारी अच्छी पर्सनालिटी दिखाई दे। इसके लिए हमें अपनी स्किन पर खास ध्यान देना चाहिए जिसके लिए आपको न ही महंगे प्रोडक्ट की जरूरत है और न ही किसी घरेलू तरीके की। बस आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना है ताकि स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाया जा सके।

सॉफ्ट स्किन के लिए क्लीनिंग

cleaning skin

अगर आपको अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना है तो इसके लिए आपको समय-समय पर स्किन की क्लीनिंग करते रहना चाहिए। इसके लिए आप कुछ घरेलू तरीके हैं जिसका इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे- घर पर तैयार किए गए फेस वॉश, क्रीम वैगहरा इससे स्किन सॉफ्ट भी रहेगी, साथ ही केमिकल प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टिप्स: अपनी स्किन टाइप के हिसाब से नुस्खों का इस्तेमाल करें।

सॉफ्ट स्किन के लिए लगाएं फेस मास्क

Face mask

बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण हमें अपनी स्किन को डीप क्लींजिंग करना बेहद जरूरी होता है। इससे हमारे स्किन पर मौजूद गंदगी हट जाती है साथ ही वो सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती हैं। इसके लिए आपको हफ्ते में एक बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप चाहे तो पार्लर में जाकर इसे करा सकती हैं वरना घर पर भी इन्हें घरेलू तरीकों से तैयार करके इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

स्किन को करें मॉइश्चराइज

Soft glowing skin tips

हेल्दी और दमकती त्वचा पाने के लिए स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके लिए आपको समय-समय पर स्किन को मॉइस्चराइज (ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करें) करना जरूरी है। इससे स्किन साफ हो जाती है और डीप क्लीनिंग के कारण सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखाई देती है।

स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के तरीके

  • इसके लिए आप घर पर तैयार किए गए फेस मास्क और क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • स्किन पर वही चीजों का इस्तेमाल करें जिससे इंफेक्शन ना हो।
  • मौसम के अनुसार ही स्किन पर सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें तभी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाया जाएगा।
  • अगर आपको किसी चीज से स्किन इंफेक्शन है तो इसके लिए आप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच कर लें।

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP