भरी-भरी मेहंदी नहीं है पसंद, तो हाथों में लगाएं ये सिंपल और आसान डिजाइन्स

त्यौहार कोई भी हो हम महिलाओं को मेहंदी लगाना सबसे ज्यादा पसंद होता है। अब रक्षाबंधन भी है और कई महिलाएं अन्य फंक्शन में भी मेहंदी लगाएंगी, तो ऐसे में आप सिंपल और आसान पैटर्न्स भी सीख लें।

 
simple and latest mehndi designs

कल रक्षाबंधन है, ऐसे में कई महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगवाएंगी। सिर्फ रक्षा बंधन ही नहीं कई त्यौहार ऐसे होते हैं, जिसमें हम अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइन से भरना पसंद करते हैं। कुछ महिलाओं को अपने हाथों में इंट्रीकेट और कॉम्प्लेक्स पैटर्न लगाना पसंद होता है। कुछ सिंपल टिक्की डिजाइन पसंद करती हैं। अब उनमें से कुछ मेरी जैसी लड़कियां भी होंगी, जिन्हें एकदम सिंपल और मिनिमल डिजाइन पसंद आते होंगे। हमें मेहंदी अच्छी तो लगती है, लेकिन हम ब्राइड्स की तरह हाथों को भरने में विश्वास नहीं करते हैं।

अगर आपको भी सिंपल मेहंदी डिजाइन्स ज्यादा पसंद हैं, तो हम आपके लिए कुछ मिनिमल डिजाइन्स लेकर आए हैं। यह मिनिमल डिजाइन्स आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे। इन्हें लगाने के बाद आपकी सहेलियां भी आगे ऐसे पैटर्न बनाने के लिए बेताब रहेंगी।

फ्लोरल-लीव्स पैटर्न बनाएं

floral leaves mehndi design

अगर आपको यह सर्कुलर डिजाइन को थोड़ा-सा अपग्रेड करना है, तो आप सर्कल की जगह बड़ा-सा फूल हाथ में बनवा सकती हैं। हथेली में पहले एक छोटा-सा सर्कल बनाएं और उसके बार दो और सर्कल बनाएं। अब इन तीनों सर्कल्स को छोटी और मोटी बिंदी से सजा लें। सर्कल के बाहर बड़ा-सा फूल बनाएं और उसे छोटी-छोटी बिंदी से घेरकर सजा लें। बनाए हुए फूल के बीच से एक-एक पत्ती बनाएं। अब इसी तरह की छोटी पत्तियों वाला डिजाइन अपनी उंगलियों पर भी बना लें।

इसे भी पढ़ें: छोटी उंगलियों के लिए बेहद खास हैं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइंस

सर्कुलर डिजाइन के साथ बनाएं जाल पैटर्न

अगर आप अपने पूरे हाथ को भरना नहीं चाहती हैं, तो बस हथेली के बीच में यह सिंपल और मिनिमल पैटर्न बनाएं। इसके लिए अपनी हथेली में मीडियम साइज का सर्कल बनाएं और उसे थोड़े मोटे डॉट्स से सजा लें। आप उसके अंदर कोई डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसके बाद अपनी कलाई में जाल डिजाइन बनाएं और उसे एक-एक पत्ती से किनारों को सजा लें। इसी तरह का जाल पैटर्न अपनी उंगलियों में बनवाएं।

कलाई पर बनाएं फूल की पत्तियों वाला डिजाइन

small leave mehndi design

अगर आप इससे ज्यादा मिनिमल डिजाइन की तलाश में हैं, तो फिर यह डिजाइन आपको पसंद आया सकता है। सबसे पहले अपनी हथेली पर आप मंडला, सर्कल या फूलों वाला कोई भी मिनिमल डिजाइन बना लें। आप बेल डिजाइन भी बना सकती हैं, जो आपकी फ्रंट कलाई से शुरू होकर पहली उंगली पर खत्म होगा। इसके बाद अपने हाथ के बैक की उंगलियों के अपर पार्ट पर एक छोटी-सी डाल बनाएं और उसे पत्तियों से सजा लें। अपनी कलाई पर एक सिरे से शुरुआत करते हुए डाल बनाएं और उस पर पत्तियां सजा लें। पत्तियों को आप हल्की लाइन्स से भर दें (फूल बेल मेहंदी डिजाइन)।

जिग-जैग मेहंदी लगाएं

यह एक अन्य ऐसा डिजाइन है, जो उन लड़कियों को पसंद आता है जो भारी पैटर्न से बचती हैं। बहुत ज्यादा बड़ा डिजाइन और पैटर्न्स न होने के बाद भी यह सुंदर लगता है। इसके लिए अपने हाथ में जिग-जैग लाइन्स बनाकर उसे बस 4 डॉट्स से फिल करना है। सबसे पहले कलाई के एंड से शुरू करें और हथेली में राइट से शुरू करते हुए टेढ़ी लाइन बनाएं। ये लाइन्स आपकी उंगलियों को भी कवर करनी चाहिए। अब लेफ्ट से शुरुआत करें और ऐसी ही लाइन्स बनाएं। एक जिग-जैग पैटर्न आपके हाथों में बन जाएगा। इसके बाद, इन लाइन्स के जंक्शन पर 4 डॉट्स बना दें। बस आपकी मिनिमल मेहंदी 10 मिनट में लग गई।

कनेक्टेड डॉट्स वाली फिंगर मेहंदी लगाएं

एक और डिजाइन जिसे आप अपनी उंगली में लगा सकती हैं। अगर हाथों में मेहंदी लगाने का समय नहीं है, तो इस सिंपल से पैटर्न को ट्राई करके देखें। इसके लिए अपने हाथ के बैक पर मिडल उंगली से शुरुआत करें। मिडल उंगली में टॉप से कनेक्टेड डॉट्स बनाते हुए कलाई तक लाएं। इस कनेक्टेड लाइन को छोटी पत्तियों से भर लें। नीचे के पार्ट में एक सर्कल बनाएं और उसे भी डॉट्स और पत्तियों से भर लें।

इसे भी पढ़ें: 15 मिनट में हाथों पर लगाएं ये मेहंदी डिजाइन

मंडला आर्ट डिजाइन लगाएं

simple mandala mehndi design

ये पैटर्न या डिजाइन कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता। यह आपके ऊपर है कि आप इसे कैसे इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। आपको अगर सिंपल डिजाइन चाहिए, तो पूरे हाथ को भरने की जगह अपनी हथेली पर डिजाइन बनाएं और उंगलियों को इंट्रीकेट डिजाइन से फिल कर लें। यह हर एज ग्रुप द्वारा पसंद किया जाने वाला डिजाइन है। अगर आपको समझ न आए कि क्या डिजाइन लगवाना चाहिए, तो यह पैटर्न चुनें (उंगलियों के लिए मेहंदी डिजाइन)।

अब कल राखी से पहले हाथों में यह डिजाइन जरूर लगवा लें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik and Google Searches

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP