herzindagi
simple tips to take care of your feet tips

इन होम मेड मास्क की मदद से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती

अगर आप अपने पैरों को सुन्दर और मुलायम बनाना चाहती हैं तो पैडीक्योर के अलावा आप इन होम मेड मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।    
Editorial
Updated:- 2020-04-02, 10:52 IST

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने किसी फुटवियर शोरूम पर जाकर स्लीपर ट्राई किया हो और उस स्लीपर को पहन कर आपको आपके पैर अच्छे न लगे हों। अक्सर ऐसा होता है कि हम सुंदर दिखने वाली स्लीपर को इसलिए रिजेक्ट कर देते हैं क्योंकि इसमें हमारे पैर सुंदर नही लगते। लेकिन सच्चाई ये है कि इसमे कमी स्लीपर्स की नहीं बल्कि हमारे पैरों की है। क्योंकि हम सब जितना अपनी स्किन के लिए कॉन्सियस रहते हैं उतना ही अपने पैरों की केयर को इग्नोर करते हैं। नतीजा हमारे पैरों की डेड स्किन और गंदगी की वजह से हमारे पैर बदसूरत और भद्दे लगने लगते हैं। अगर आप इनको खूबसूरत बनान चाहती हैं तो आपको इनकी देखभाल अपने चेहरे की तरह करनी होगी जिसमें हमारे ये होम-मेड फुट मास्क आपके काम आएंगे।

कुकुम्बर मास्क 

simple tips to take care of your feet Inside

अगर आप अपने पैरों  खूबसूरती बढ़ाना चाहतीं हैं तो आपके लिए कुकुम्बर मास्क एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप दो खीरों को कद्दूकस करें और इसमें एक बड़े नींबू का रस मिला लें। इस मिक्सचर को दो अलग-अलग बड़े साइज़ के बर्तनों में रखें या आप प्लास्टिक बैग भी ले सकती हैं। अपने पैरों को 20 मिनट के लिए इसमें ड़ालकर रखें। इसके बाद अपने पैरों को पानी और माइल्ड क्लीन्ज़र से साफ़ करें।    

इसे भी पढ़ें: Winter Feet Care Tips: पैरों की देखभाल के लिए हर महिला को ये 5 टिप्‍स अपनाने चाहिए

हनी-ओट्स मास्क 

simple tips to take care of your feet Inside

आप अपने पैरों के लिए ओट्स और शहद का मास्क भी बना सकती हैं। एक बाउल ओट्स में दो चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी चीनी भी मिला सकती हैं। इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिक्स करें। इस मिक्सचर को पैरों पर लगाकर दो मिनट तक मसाज करें। इसके बाद 15 मिनट तक इसको सूखने के लिए छोड़ दें। क्लीन्ज़र और हल्के गर्म पानी की मदद से धो कर साफ़ करें।

 

मुल्तानी मिट्टी मास्क 

simple tips to take care of your feet Inside

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए कितनी लाभदायक होती है हम सब भलीभांति जानते हैं। आप पैरों का मास्क बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें। अगर जरूरत लगे तो आप इसमें थोड़ा सा पानी मिला सकती हैं। इसे पैरो पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने पर गर्म पानी से धोकर साफ़ करें और मॉश्चराइज़ करें। 

इसे भी पढ़ें: Expert Advice: पैरों से आती है बदबू तो आजमाएं ये 4 बेहद आसान घरेलू नुस्‍खे

 


हल्दी बेसन मास्क 

simple tips to take care of your feet Inside

एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच बेसन लेकर इसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल डालकर मिक्स कर स्मूथ पेस्ट बना लें। इसको अपने पैरों पर चारों तरफ अच्छे से लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से धोकर साफ़ करें। पैरों को सुन्दर बनाने के लिए यह एक सिंपल और इफेक्टिव मास्क है।

Image Credit:(@avatars,crystalsspa,wholesalesuppliesplus)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।