herzindagi
smelly feet problem home remedies

Expert Tips: पैरों से आती है बदबू तो आजमाएं ये 4 बेहद आसान घरेलू नुस्‍खे और पाएं राहत

गर्मियों के मौसम में अगर आप के पैरों में बहुत पसीना आता है तो जाहिर कि उनमें बदबू भी आती होगी। अगर आप इस परेशानी को कम करना चाहती हैं,  चाहती हैं तो एक्सपर्ट के ये टिप्स जरूर अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2021-09-14, 20:17 IST

गर्मियों का मौसम आते ही पसीने की चिपचिपाहट से सभी को जूझना पड़ता है। ऐसे भी लोग हैं जिनकों पैरों में भी पसीना आता है। जिनके साथ पैरों में पसीना आने की दिक्कत होती है। उनके पैरों से बदबू भी खूब आती है। ऐसे ही लोगों में हैं नीता। नीता पैरों की कितनी भी सफाई करले। मगर, उसके पैरों से पसीना आना बंद नहीं होता।

उसके शूज में से हमेशा ही अजीब सी दुर्गंध आती है। इस वजह से ऑफिस में उसके पास कोई भी नहीं बैठना चाहता। कई बार तो उसे शर्मिंदा भी होना पड़ता है। वैसे नीता जैसी और भी कई महिलाएं हैं जो इस परेशानी से जूझा रही हैं।

बाजार में स्मेली फीट्स के लिए काफी प्रोडक्ट्स आते हैं मगर, इन प्रोडक्ट्स का असर टेम्परेरी होता है। इसलिए फिटनेस ट्रेनर एवं हेल्थ इंस्ट्रक्टर कुणाल शर्मा स्मैली फीट्स की समस्या को दूर करने के लिए कुछ खास टिप्स देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मी में ऐसे करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां

summer smelly feet

चाय का पानी

आपके पैरों से अगर पसीने की बहुत दुर्गंध आती है तो आपको घर पर चाय के पानी में कुछ देर के लिए अपने पैरों को डुबो कर रखना चाहिए। इसलिए आप चाय की पत्ती को कुछ देर के लिए पानी में भिगो कर रख दें। कुछ देर बाद आपको उस पानी में अपने पैर डुबो लेने चाहिए। आपको 20 मिनट तक अपने पैरों को उस पानी में डुबो कर रखना चाहिए। चाय एंटीबायोटिक होती है और यह बैक्टीरिया को किल करती है। अगर आप रोज चाय के पानी में कुछ देर पैर डुबो कर रखेंगे तो हो सकता है कि एक महीने बाद आपकी इस परेशानी में आपको कुछ राहत मिल जाए।

एल्कोहॉल थेरेपी

एल्कोहॉल का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है। अगर आपको स्मैली फीट की प्रोब्लम है तो आप एल्कोहॉल थेरेपी की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको पहले अपने पैरों को वॉश करना हेागा उसके बाद आप उसे पोछ लें। इसके बाद आपको एल्कोहॉल में कॉटन को डिप करना होगा और उससे फीट को वाइप कर लें। ध्यार रखें बीयर का प्रयोग इसके लिए न करें। आप इसे रोजाना 15 दिन तक करें। इससे भी आपको फायदा मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज हुसैन से जानें कि मानसून में घर में कैसे करें अपने पैरों की देखभाल

expert tips on smelly feet

विनेगर थेरेपी

सिरका भारतीय रसोई में खाने में फ्लेवर डालने के लिए यूज किया जाता है। आप भी इसका इस्तेमाल खाना पकाते वक्त करती होंगी। अब से आप इसका इस्तेमाल अपने पैरों की दुर्गंध को मिटाने के लिए भी कर सकती है। इसे लिए आपको एक टब में पानी लेना है और उसमें 3 से 4 छोटे चम्मच विनेगर डालना है। 15 मिनट तक आपको उस पानी के अंदर अपने पैरों को रखना है। ऐसा आप हर दिन 1 महीने तक करें। आपको जरूर फायदा होगा।

एंटीबैक्टीरियल पाउडर

यह एक बेहद आसान तरीका है। सबसे पहली बात तो यह है कि आपको अपने मोजे हर दिन बदल कर और साफ पहनने चाहिए। इसके साथ आपको हमेशा मोजे पहनने से पहले अपने मोजो के अंदर एंटीबैक्टीरियल पाउडर छिड़क लेना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगी तो आपके पैरों में एक तो कम पसीना आएगा और दूसरा यह पैरों की दुर्गंद को भी कम करेंगा।

इन थेरेपीज के अलावा आपको अपको हमेशा ही अपनी स्किन की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पी कर अपने आप को हाइड्रेटेड रखना चाहिए साथ ही आपको समय-समय पर अपने पैरों को पानी से वॉश करते रहना चाहिए।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।