Latest Eyeliner Designs : आई लाइनर के ये डिजाइन बदल कर रख देंगे आपका मेकअप लुक

आईलाइनर लगाना आजकल महिलाएं काफी पसंद करती नजर आ रही हैं।

simple eyeliner design

मेकअप करना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं आए दिन मार्केट से तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदना पसंद करती हैं। वहीं आजकल महिलाएं इंटरनेट की मदद से काफी तरह के आईलाइनर भी लगाना सीख रही हैं, जो कि काफी पसंद भी किए जाने लगे हैं। अगर आप सिंपल तरीके से भी तैयार होना पसंद करती हैं तो भी आप केवल अपने आईलाइनर को थोड़ा अलग डिजाइन देकर अपना पूरा मेकअप लुक बदल सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद एलिगेंट।

फ्लोरल आईलाइनर (Floral Eyeliner)

Floral Eyeliner

देखने में भले ही ये डिजाइन काफी मुश्किल लग रहा होगा, लेकिन ये डिजाइन काफी आसानी से आंखों के ऊपर बनाया जा सकता है।इसके लिए आप सबसे पहले अलग-अलग कलर के लिक्विड आईलाइनर को चुन लें।टूथपिक की मदद से आप इस तरह के फूलों का डिजाइन बना सकती हैं।आप चाहे तो किसी और डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं।

शिमर आईलाइनर (Shimmer Eyeliner)

Shimmer Eyeliner

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी बोल्ड नजर आ रहा है।इसे बनाने के लिए आप बारीक शिमर, शिमर ग्लू, ब्लैक आई लाइनर और टूथपिक का इस्तेमाल करें।ध्यान रहे कि आप शिमर का इस्तेमाल करते समय बेहद हल्के हाथों का उपयोग करें।

हाफ कैट विंग आईलाइनर (Half Cat Wing Eyeliner)

Half Cat Wing Eyeliner

इस तरह का आईलाइनर देखने में काफी स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आ रहा है। इसके लिए आप कलर्ड आईलाइनर से लेकर शिमर आईलाइनर तक का इस्तेमाल कर सकती हैं।विंग को आप ज्यादा लंबा न करें अन्यथा ये आपका पूरा लुक खराब कर देगा।

व्हाइट आईलाइनर (White Eyeliner)

White Eyeliner

नार्मल व्हाइट आईलाइनर तो हर कोई लगा लेता है।अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप शिमर आईशैडो आई मेकअप के बाद इस तरह से व्हाइट आईलाइनर को लगा सकती हैं।विंग को आप अपने हिसाब से बड़ा या छोटा कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अगर आपकी आंखें भी हैं छोटी तो इन आई मेकअप टिप्स को करें फॉलो

ग्राफिक आईलाइनर (Graphic Eyeliner)

Graphic Eyeliner

आजकल इस तरह का आईलाइनर काफी चलन में है।इसके लिए आप कोई भी कलर को चुन सकती हैं।ऊपर की और कर्व बनाने के लिए आप चम्मच का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप भी इस तरह के आईलाइनर लगा कर दिख सकती हैं बोल्ड और क्लासी और अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे और आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP