खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं अपने बालों के साथ बहुत सारे प्रयोग करती हैं। स्ट्रेटनिंग भी बालों को स्टाइलिश लुक देने का एक तरीका है। महिलाओं में बालों पर स्ट्रेटनिंग करना काफी पॉप्यूलर भी है क्योंकि यह बेहद सरल तरीका है बालों को स्टाइलिश दिखाने का साथ ही स्ट्रेटनिंक करने के बाद महिलाओं के बाल काफी मैनेज्ड भी लगते हैं। कई महिलाएं तो अपने बालों पर लगभग रोज ही स्ट्रेटनिंग करती हैं। मगर स्ट्रेटनिंग बालों को जहां खूबसूरत दिखाती है वहीं बालों को नुकसान भी बहुत पहुंचाती है। अगर आप अपने बालों पर रोजाना स्ट्रेटनिंग कर रही हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इससे आपके बालों को क्या नुकसान पहुंच रहा है।
बाल हो जाते हैं रूखे
स्ट्रेटनिंग करने से सबसे पहला नुकसान जो आपके बालों को पहुंचता है वह यह है कि आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। दरअसल स्ट्रेटनिंग के दौरान बालों के नैचुरल शेप को कैमिकल्स और हीट की मदद से खत्म कर दिया जाता है। जहां कैमिकल का ज्यादा यूज बालों को रूखा बनाता है वहीं हीट प्रोसेस के दौरान बालों का नैचुरल ऑयल भी खत्म हो जाता है। इससे बाल बेजान हो जाते हैं और आपस में ही उलझ जाते हैं।
बालों में हो जाती है फिजीनेस
जब बालों में रूखापन आजाता है तो बाल अपने आप ही फिजी हो जाते हैं। खासतौर पर अगर बाल पहले से ही स्ट्रेट होते हैं और उन पर स्ट्रेटनिंग की जाती है तो बालों का ओरिजनेल शेप स्ट्रेटनिंग इफेक्ट खत्म होने के साथ साथ खराब होता जता है। मुश्किल की बात यह है कि ऐसे में बाल बहुत ज्यादा उलझने लगते हैं। कुछ महिलाएं रोज ही मशीन से बालों की स्ट्रेटनिंग करती हैं ऐसी महिलाओं के बाल कुछ ज्यादा ही उलझे हुए होते हैं। अगर आपने भी अपने बालों को रोज-रोज स्ट्रेटनिंग करके खराब कर लिया है तो आपको रोज ही बालों पर ऑलिव ऑयल से मसाज करनी चाहिए। इससे बालों को विटामिन ई और प्रोटीन मिलता है।
झड़ने लगते हैं बाल
वैसे तो बाल झड़ने के कई कारण होते हैं मगर जो महिलाएं रोज ही अपने बालों में स्ट्रेटनिंग करती हैं या जिन्होंने टेम्प्रेरी स्ट्रेटनिंग करवाई हुई है उन महिलाओं के बालों में झड़ने की समस्या ज्यादा हो सकती हैं क्योंकि स्ट्रेटनिंग बालों के बॉन्ड को टोड़ देती है और बालों की इलास्टिकसिटी खत्म कर देती है। इससे बाल टूटने लगते हैं। कैमिकल और हीटिंग प्रोसेस से बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं। यह भी बाल टूटने का एक कारण है। ऐसे बाल दोमुंहे भी हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।
खो जाती है चमक
बेशक आपके बाल शाइनी होंगे मगर एक बार भी आप आपने बालों में स्ट्रेटनिंग कर लेंकि तो इससे आपके बालों की चमकर पर गहरा असर पड़ेगा। खासतौर पर अगर आप रोज ही आयरन रॉड से बालों की स्ट्रेटनिंग करती हैं तो आपके बालों की चमक जल्द ही खो जाएगी। दरअसल हीटिंग और कैमिकल बालों की नमि को चुरा लेते हैं जिससे बाल बेजान लगने लगते हैं। अगर आप भी बालों में स्ट्रेटनिंग की वजह से उनकी चमक खो चुकी हैं तो आप अपने बालों में एवोकाडो के तेल से मालिश जरूर करें।
हो जाती है एलर्जी
यह बहुत कम महिलाओं को पता है कि स्ट्रेटनिंग के स्किन साइड इफेक्ट्स भी बहुत हैं। फूड एंड ड्रग प्रशासन की ओर से जारी एक सूचना में यह बताया जा चुका है कि बालों को मुलायम बनाने वाले कुछ उत्पादों से फोरमलडिहाइड गैस निकलती है, ये गैस फ्लैट आयरन और ब्लो ड्रायर से भी निकलती है। अगर बार-बार स्ट्रेटनिंग की जाती है तो त्वचा, आंखों, स्कैल्प और नाक में खुजली की समस्या हो सकती है। विभाग के अनुसार स्ट्रेटनिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले कैमिकल से नेसोफेरिंगियल कैंसर होने का भी खतरा रहता है। इसलिए स्ट्रेटनिंग करते वक्त बेहद सावधानी बरतें और नेचुरल तरीकों से अपने बालों को स्ट्रेट बनाएं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों