कहीं यह Shower Mistakes आपके कर्लिंग हेयर को ना कर दें खराब

अगर आप नहाते समय यह छोटी-छोटी गलतियां करती हैं तो इससे आपके नेचुरल कर्ली हेयर्स का वह लुक नहीं आता, जो वास्तव में आना चाहिए।

shower mistakes curly hair m

कुछ लड़कियां मानती हैं कि कर्ली हेयर को संभालना काफी कठिन होता है। यकीनन कर्ली हेयर उतनी आसानी से मैनेजेबल नहीं होते, लेकिन इनका अपना एक अलग लुक भी होता है। जब भी आप किसी बाउंसी कर्ल हेयर वाली लड़की को देखती होंगी तो कुछ पल के लिए तो आपकी निगाहें वहीं पर अटक जाती होंगी। अगर आपके भी कर्ली हेयर हैं तो आप सोचती होंगी कि आखिर उसके बाद इतने अच्छे कैसे लग रहे हैं। आपके मन में हेयर स्पा से लेकर महंगे-महंगे हेयर प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल करने का ख्याल आता होगा। यह सभी चीजें कुछ देर के लिए तो आपके बालों को बेहतरीन दिखा सकती हैं। लेकिन अगर आप डेली रूटीन में कुछ गलतियां करना नहीं छोड़तीं तो काफी सारे पैसे खर्च करने के बाद भी आप हमेशा के लिए वह लुक नहीं पा सकतीं, जो वास्तव में आप पाना चाहती हैं।

इसे भी पढ़े-ग्लोइंग स्किन और चमकते बाल चाहिए तो नहाने से पहले जान लें ये बात

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन कर्ली हेयर्स को वॉश करने का भी अपना एक तरीका होता है और कई बार हम शॉवर लेते समय ऐसी कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो कर्ली हेयर्स के लुक को पूरी तरह बिगाड़ देता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ मिसटेक्स के बारे में-

ओवर क्लीजिंग

shower mistakes curly hair over cleansing

कुछ लड़कियां अपने बालों को स्मूद और क्लीन बनाने के लिए उसे ओवर वॉश करती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो वास्तव में आप अपने बालों का ही नुकसान कर रही हैं। खासतौर से, कर्ली हेयर्स की लड़कियों को तो यह गलती करने से विशेष रूप से बचना चाहिए। दरअसल, कर्ली हेयर्स में पहले से ही कुछ जरूरी ऑयल्स की कमी होती है।

ऐसे में अगर आप सप्ताह में तीन बार से ज्यादा बालों को वॉश करती हैं तो इससे स्कैल्प से नेचुरल ऑयल और मॉइश्चर खोने लगता है, जिससे आपके बाल ड्राई व फ्रिजी नजर आते हैं। ठंड के मौसम में सप्ताह में दो बार बाल धोना पर्याप्त है।

कंडीशनर भूल जाना

shower mistakes curly hair forgetting conditioner

यह तो हम सभी जानते हैं कि बालों को कंडीशन करने की काफी जरूरत होती है। लेकिन बहुत कम लड़कियां ही इस स्टेप पर ध्यान देती हैं। अगर आपके बाल कर्ली हैं और आप केवल बालों को वॉश करती हैं और कंडीशनर का इस्तेमाल करना भूल जाती हैं या जल्दी-जल्दी में इसे स्किप कर देती हैं तो इससे आपके कर्ल्स काफी अजीब लगते हैं। हेड वॉश के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल आपके बालों के मॉइश्चर और नरिशमेंट को बनाए रखता है।

डीप कंडीशनिंग ना करना

shower mistakes curly hair deep conditioning

अगर आप सच में चाहती हैं कि आपके कर्ली हेयर awesome दिखें तो इसके लिए आपको बालों की डीप कंडीशनिंग पर ध्यान देना होगा। सप्ताह में एक बार आप बालों की डीप कंडीशनिंग करें। इससे लंबे समय तक आपके कर्ली हेयर्स डैमेज नहीं होंगे।

मार्केट में आपको डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क आसानी से मिल जाएंगे। अब आप इन हेयर मास्क को अपने बालों में लगाकर कवर करें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में बालों को क्लीन करें।

बालों को तौलिए से रगड़ना

shower mistakes curly hair rubbing towel

हेडवॉश करने के बाद बालों को तौलिए से रगड़ना एक आम आदत है। लेकिन कर्ली हेयर की लड़कियों को इस हैबिट से बचना चाहिए। दरअसल, जब आप बालों को तौलिए से रगड़ती हैं तो इससे बाल frizzy हो जाते हैं और टूटने भी लगते हैं।

इसे भी पढ़े-बालों में करने जा रही हैं स्ट्रेटनिंग तो, पहले पढ़ लें इसके नुकसान

ऐसे में आप बालों को तौलिए से रगड़ने की जगह बालों को तौलिए के बीच में रखकर डैब करें। इससे आपके बालों का अतिरिक्त पानी निकल जाएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP